
Bollywood Desk: सैफ अली खान का विक्रम वेधा के लिए पहला लुक सामने आया है. यह फिल्म साऊथ की सुपर हिट फिल्म विक्रम वेधा की हिंदी रीमेक है. इस फिल्म में ऋतिक रोशन लीड रोल में होंगे. सैफ अली खान इस लुक में काफी ज्यादे प्रभावशाली नज़र आ रहें हैं. लुक में साफ़ देखा जा सकता है कि सैफ चश्में लगाए हुए हैं. सैफ अली ने जीन्स के साथ टीशर्ट पहनी हुई है. लोगो को इस फिल्म में सैफ का यह लुक काफी पसंद आ रहा है.
इस फिल्म में ऋतिक रोशन लीड रोल में होंगे. विक्रम वेधा’ हिंदी रीमेक 30 सितंबर 2022 को रिलीज होगी. पुष्कर और गायत्री मिलकर ही हिंदी रीमेक का निर्देशन करेंगे. फिल्म में बॉलीवुड के नवाब सैफ अली खान पुलिसवाले के रोल में नजर आएंगे.तमिल फिल्म विक्रम वेधा के आगामी रीमेक में ये दोनों सितारे एक-दूसरे से लड़ते हुए दिखाई देंगे.
फिल्म का फर्स्ट लुक सामने आते ही लोग इस फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार कर रहें हैं. देखना ये होगा कि ऋतिक और सैफ की जोड़ी बड़े पर्दे पर क्या जादू चलाती है.