हिस्ट्रीशीटर सुनील राठी की बागपत कोर्ट में पेशी, भारी पुलिस बल रहता तैनात, पुलिस कस्टडी से छुड़वाया था गैंगस्टर अमित उर्फ भूरा 

विपिन सोलंकी बागपत: देहरादून पुलिस कस्टडी से असलाह लूटकर गैंगस्टर अमित उर्फ भूरा को छुड़ाने के मामले में सुनील राठी की कड़ी सुरक्षा के बीच पेशी हुई।

विपिन सोलंकी संवाददाता बागपत

बागपत: हिस्ट्रीशीटर सुनील राठी की आज बागपत कोर्ट में पेशी हुई। दिल्ली पुलिस आज तिहाड़ जेल से आज सुनील राठी को बागपत लेकर पहुँची, देहरादून पुलिस कस्टडी से असलाह लूटकर गैंगस्टर अमित उर्फ भूरा को छुड़ाने के मामले में सुनील राठी की कड़ी सुरक्षा के बीच पेशी हुई। इस दौरान बागपत कोर्ट में भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात रहा।

असलाह लूटकर गैंगस्‍टर अम‍ित को छुड़ाया था

शामली ज़िले के ग्राम सरनावली निवासी गैंगस्टर अमित उर्फ भूरा को देहरादून पुलिस 15 दिसंबर 2014 को बागपत अदालत में पेशी पर लेकर आ रही थी। दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे पर नगर के एक स्कूल के पास से स्कार्पियो गाड़ी में सवार कुछ बदमाशों ने पुलिसकर्मियों से दो एके-47 व एक एसएलआर लूटकर अमित को छुड़ा लिया था। पुलिस को विवेचना से पता चला था कि हिस्ट्रीशीटर सुनील राठी के इशारे पर अमित को पुलिस कस्टडी से छ़ुड़ाया गया है। केस अदालत में विचाराधीन है। दिल्ली तिहाड़ जेल से हिस्ट्रीशीटर सुनील राठी को पुलिस कड़ी सुरक्षा में सोमवार को पेशी पर लेकर अदालत में आई। एडीजीसी अनुज ढाका ने बताया कि इस केस में सुनील राठी की अदालत में पेशी हुई। वहीं कचहरी में चप्पे-चप्पे पर पुलिस व पीएसी तैनात रही। सिविल ड्रेस में पुलिसकर्मी घूमते रहे। डाग स्क्वायड ने भ्रमण किया। खुफिया तंत्र भी सक्रिया रहा।

जानिए कौन है सुनील राठी

कस्बा टीकरी निवासी सुनील राठी, पूर्व चेयरमैन राजबाला चौधरी का बेटा तथा दोघट थाने का हिस्ट्रीशीटर है। उसके खिलाफ हत्या, जानलेवा हमला, रंगदारी, धमकी, गैंगस्टर समेत विभिन्न धाराओं के दर्जनों मुकदमें दर्ज हैं। हिस्ट्रीशीटर परमवीर तुगाना की हत्या कराने का भी आरोप है। हत्या के एक केस में आजीवन कारावास हो चुकी है। नौ जुलाई 2018 की सुबह बागपत जेल में पूर्वांचल के माफिया डान मुन्ना बजरंगी की गोलियों से छलनी कर हत्या की गई थी। सुनील राठी ने पुलिस के सामने बजरंगी की हत्या करना स्वीकार किया था।

Related Articles

Back to top button
Live TV