आजमगढ़ में गृह मंत्री अमित शाह बोले- पहले यहां सिर्फ रमजान में बिजली आती थी, अब 24 घंटे मिलती है

संगीत महाविद्यालय के शिलान्यास व विभिन्न विकास परियोजनाओं के उद्घाटन कार्यक्रम को गृह मंत्री अमित शाह ने संबोधित किया. उन्होंने कहा कि आज उत्तर प्रदेश विकास के रास्ते पर चल पड़ा है. ये सपा, बसपा, कांग्रेस क्या देश और उत्तर प्रदेश का विकास कर सकते हैं?

आजमगढ़- संगीत महाविद्यालय के शिलान्यास व विभिन्न विकास परियोजनाओं के उद्घाटन कार्यक्रम को गृह मंत्री अमित शाह ने संबोधित किया. उन्होंने कहा कि आज उत्तर प्रदेश विकास के रास्ते पर चल पड़ा है. ये सपा, बसपा, कांग्रेस क्या देश और उत्तर प्रदेश का विकास कर सकते हैं?

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा 2024 में फिर से सपा, बसपा, कांग्रेस परिवारवाद और जातिवाद को लेकर आएंगे व लोगों को गुमराह करेंगे. उन्होंने कहा SP, BSP ने बस आजमगढ़ की छवि को धूमिल किया है. लेकिन आजमगढ़ को योगी जी ने बड़ी सौगात दी.

गृह मंत्री ने कहा कि आजमगढ़ आतंक का केंद्र माना जाता था, लेकिन आज विकास के रूप में पहचान हो रही है. उन्होंने कहा कि मुझे पहले का उत्तर प्रदेश याद है. तब एक भी रात यूपी को बिजली नहीं मिलती थी. यहां सिर्फ रमजान में रात में बिजली आती थी.

आज हरिहरपुर घराने को फिर से सम्मान मिला है. आज आजमगढ़ में संगीत महाविद्यालय बनाने का काम हो रहा है. यूपी में अब 24 घंटे बिजली मिलती है. यूपी की पहचान आज विकास से है. पीएम ने यूपी के विकास के लिए खजाना खोल दिया है.

Related Articles

Back to top button