गृहमंत्री अमित शाह पहुंचे मेदांता, अखिलेश यादव से की मुलाकात, नेता जी के किए अंतिम दर्शन

धरती पुत्र के नाम से सुशोभित मुलायम सिंह यादव आज हम सभी को अलविदा कह गए. उन्होंने आज गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल आखिरी सांस ली. यूपी में 3 दिवसीय शोक की की घोषणा की गई है. वही कोई अपनी आखों पर यकीन नही कर पा रहा है कि अब हम सब के बीच नेता जी नही रहे.

डेस्क: धरती पुत्र के नाम से सुशोभित मुलायम सिंह यादव आज हम सभी को अलविदा कह गए. उन्होंने आज गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल आखिरी सांस ली. यूपी में 3 दिवसीय शोक की की घोषणा की गई है. वही कोई अपनी आखों पर यकीन नही कर पा रहा है कि अब हम सब के बीच नेता जी नही रहे. मुलायाम सिंह यादव समाजवादी पार्टी के संस्थापक रहे है. पिछले लंबे समय से वो बीमार चल रहे थे. उनके निधन की खबर सुनने के बाद कोई यकीन नही कर रहा है. गृह मंत्री अमित शाह खबर सुनने के बाद मेदांता अस्पताल पहुंचे जहां पर उन्होंने नेता जी के पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन किए और श्रद्धांजलि अर्पित की. साथ ही उन्होंने अखिलेश यादव से मुलाकात की.

आपको बता दें कि मुलायाम सिंह की हेल्थ अपडेट को लेकर मेदांता अस्पताल लगातार बुलिटिन जारी कर रहा था. जिसमे उनके चल रहे इलाज को लेकर बात बताई जा रही थी. उनके सर्थकों और तमाम वरिष्ठ नेताओं का का तांता लगातार मेदांता अस्पताल के बाहर लगा रहा. ऐसे मे कोई ये यकीन नही कर पा रहा कि नेता जी अब हम सब के बीच नही रहे.

आपको बता दें कि पिछले लंबे समय से उनका इलाज मेदांता मे चल रहा था. देश भर में नेता जी के लिए लगातार दुआएँ प्रर्थनाएं की जा रही थी लेकिन कोई काम नही आई. देश के अलग अलग हिस्से में समर्थकों ने उनके लिए हवन व पूजन किया लेकिन कुछ भी काम नही आया.

Related Articles

Back to top button