सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करने वाले होटल व लॉन संचालकों पर बड़ी कार्रवाई, 4 होटल सीज  

क्षति निवारण अधिनियम के तहत सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करने वालों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करवा कर अन्य विधिक कार्रवाई शीघ्र ही की जाएगी।

लखनऊ नगर अंतर्गत सदर तहसील के सेमरा ग्राम में मौजूद सरकारी जमीन पर हुए अवैध निर्माण/कब्जे को सीज करते हुए लोक क्षति निवारण अधिनियम के तहत प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है। यह कार्रवाई नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह के निर्देशानुसार किया गया।

इनपर हुई कार्रवाई

सदर तहसील के ग्राम सेमरा में गाटा संख्या 191 रकवा 1.151 हेक्टेयर पशुचर, गाटा संख्या 192 रकवा .170 हेक्टेयर मरघट, गाटा संख्या 193 रकवा 10.063 हेक्टेयर चमड़ा निकालने का स्थान है। वहीं गाटा संख्या 211 रकबा 10.190 हेक्टेयर ऊसर व गाटा संख्या 195 रकबा .010 बंजर श्रेणी की भूमि हैं। उक्त गाटा संख्याओं की भूमि के .513 हेक्टेयर भाग पर 4 सीजन होटल व 4 सीजन लॉन द्वारा अवैध कब्जा कर लिया गया है।

क्षति निवारण अधिनियम के तहत सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करने वालों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करवा कर अन्य विधिक कार्रवाई शीघ्र ही की जाएगी। इस मौके पर अरविंद पांडेय, तहसीलदार के साथ संजय सिंह नायब तहसीलदार अविनाश तिवारी कानून गो तथा राजू सोनी लेखपाल मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button