
आईपीएल 2023 का आगाज हो चुका है। आईपीएल का यह सीजन अपने आप में बहुत वजहों से खास है। 31 मार्च को हुए आईपीएल के ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड सिंगर अरिजीत सिंह के साथ तम्मना भाटीया और रश्मिका मंदाना ने परफॉर्म किया। इस बीच अरिजीत सिंह ने जब धोनी के पैर छुए तो पुरे देश ने उसको सराहा।
आपको बता दें की आईपीएल 2023 का लीग राउंड 52 दिनों तक चलेगा, जिनमें कुल 70 मैच खेले जाएंगे. आईपीएल के 16वें सीजन के लीग राउंड में 18 डबल हेडर भी शामिल हैं. लीग राउंड का आखिरी मैच 21 मई को खेला जाएगा.
इस बीच टीमों में पॉइंट्स टेबल के शीर्ष पर बने रहने की होड़ लग गयी है। आईपीएल के अब तक कुल 5 मैच खेले जा चुके है जिनमे गुजरात टाइटन, लखनऊ सुपरजायंट्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, राजस्थान रॉयल्स पंजाब किंग्स ने अपने पहले मैच को जीतकर पॉइंट्स टेबल अपना खाता खोल लिया है वही चेन्नई , मुंबई , दिल्ली, कोलकाता और हैदराबाद जैसी टीमों ने अभी तक जीत का खाता नहीं खोला है।
वायरल हुई रवि किशन की कमेन्ट्री…
इस बार आईपीएल JIO CINEMA पर क्षेत्रीय कमेंट्री के साथ देखा जा सकता है जहां भोजपुरी कमेंट्री काफी वायरल हो रही है। भोजपुरी कमेंट्री में रवि का वीडियो इंटरनेट पर काफी वायरल हुआ है। आपको बता दे की रवि किशन भोजपुरी के एक्टर भी है और गोरखपुर से सांसद भी है। भोजपुरी में उनकी कमेंट्री को कमेंटेटर आकाश चोपड़ा , ज़हीर खान और सुरेश रैना ने भी सराहा है। पहले मुकाबला यानी चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात जायंट्स के बीच खेले गए मैच में भोजपुरी कमेंट्री ने भी खूब सुर्खियां बटोरी। भोजपुरी भाषा को पसंद करने वाले दर्शक भोजपुरी कमेंट्री को खूब लुत्फ उठा रहे हैं। ”किल्ला उखाड़ के चिल्ला उढ़ाये ”, से लेकर “इ का हो मुँह फोड़बा का” जैसे शब्दों ने खूब सुर्खियां बटोरी।
ई बैट ना ह, ई लाठी ह ,
— Ravi Kishan (@ravikishann) April 2, 2023
ई खिलाड़ी खांटी ह,
बाउंड्री पर सबके लगा के देख ल,
ई हिंदुस्तान के माटी ह !! #bhojpuricomentry #ipl @JioCinema @IPL @ImRaina @ImZaheer #sabakarim pic.twitter.com/JlIZ9vUUzX
इम्पैक्ट प्लेयर का नियम
इस बार के आईपीएल में पहली बार ‘इम्पैक्ट प्लेयर’ नियम देखने को मिल रहा है . इस नियम के मुताबिक, टीमों को टॉस के वक़्त प्लेइंग इलेवन के अलावा अपने चार और खिलाड़ी विकल्प के तौर पर चुनने होंगे. टीमें इनमें से किसी भी एक खिलाड़ी को मैच के दौरान ‘इम्पैक्ट प्लेयर’ के रूप में चुन सकेंगी. दोनों ही टीमें मैच की किसी भी पारी के 14वें ओवर तक ‘इम्पैक्ट प्लेयर’ को मैदान पर ला सकेंगी. जिस खिलाड़ी के बदले दूसरा खिलाड़ी मैदान पर आएगा तो मैदान से बाहर जाने वाला खिलाड़ी फिर किसी भी कीमत पर वापस नहीं आ पाएगा.
कुछ घर…. कुछ बाहर
इस बार के सीज़न में होम एंड अवे फॉर्मेट के तहत मैच होंगे. इस फॉर्मेट के मुताबिक, टीमें अपना एक मैच घर में और एक मैच बाहर खेलेंगी. कोविड के चलते लंबे वक़्त बाद इस फॉर्मेट की वापसी हुई है. कोविड के बाद 2020 का सीज़न दुबई में खेला गया था. इसके बाद 2021 में आईपीएल सिर्फ दिल्ली, अहमदाबाद, मुंबई और चेन्नई में खेला गया था. वहीं 2022 का सीज़न भी कुल चार वेन्यू में समेटा गया था. इसमें महाराष्ट्र के कुल चार स्टेडियम शामिल रहे थे.