देवरिया: मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम पर गंभीर आरोप, महिला ने लगाया जमीन कब्जा करने का आरोप

देवरिया. देवरिया जिले में प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम पर जमीन कब्जा करने का गम्भीर आरोप लगा है। जहां एक महिला उषा सिंह ने य़ह आरोप लगाया है कि उसका जमीन बैनामें की है दाखिल खारिज है नक्शा भी पास है।

देवरिया. देवरिया जिले में प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम पर जमीन कब्जा करने का गम्भीर आरोप लगा है। जहां एक महिला उषा सिंह ने य़ह आरोप लगाया है कि उसका जमीन बैनामें की है दाखिल खारिज है नक्शा भी पास है।

महिला ने कहा कि मैंने दो ट्राली ईट भी जमीन पर रखी थी उसे भी मंत्री ने अपना मकान बनाने में प्रयोग कर लिया। मंत्री ने मुझसे पहले कहा कि इस जमीन पर मुझे गाड़ी खड़ी करनी है थोड़ा मिट्टी गिराने दीजिए मंत्री जी ने पहले मिट्टी गिरवाई उसके बाद लोहे के एंगल लगाकर और उसमे लोहे की ज़ंजीर लगाकर कब्जा करने लगी जब हमने इसे रोका और पुलिस को सूचना दी पुलिस मौके पर पहुची और हम लोगों को कोतवाली देवरिया में ले जाकर घंटों बैठा दी और मेरी जमीन पर कब्जा होता रहा है।

आरोपों पर मंत्री विजय गोतम का बयान

इसमें सदर कोतवाली पुलिस का संरक्षण है वही दूसरे पक्ष को पुलिस घण्टों बुलाती रहीं लेकिन पुलिस के बुलाने पर दूसरा पक्ष नही आया और मेरे जमीन पर एंगल गाड़कर कर मंत्री ने कब्जा करवा लिया मेरी कोई मदद नहीं कर रहा है।

वही इस मामले में मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम का कहना है कि य़ह हमारी जमीन है जो पुस्तैनी है। इसका आराजी न.2906 है मामला न्यायालय में चल रहा है उषा देवी की जमीन कहां है अपना पता करें यह मेरी जमीन है और मेरी ही जमीन को उषा देवी कब्जा करना चाहती है। मैं मंत्री हूं और मेरी ही छवि को लोग धूमिल करना चाहते हैं। यह मामला न्यायालय में चल रहा है जो भी न्यायालय का फैसला आएगा हमे मंजूर होगा।

महिला उषा सिंह ने लगाया आरोप

आपको बता दे कि विजयलक्ष्मी गौतम देवरिया जिले के सलेमपुर विधानसभा सुरक्षीत सीट से भाजपा की विधायक है और इनकी मकान देवरिया शहर के देवरिया खास मोहल्ले में है और जो जमीन विवादित है मंत्री के घर के सामने है।

Related Articles

Back to top button