प्रेमी के साथ मिलकर कराई पति की हत्या, क़ातिल पत्नी पहुँची हवालात

प्रेम प्रसंग में बढ़ा बनने पर पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर ह्त्या की वारदात को अंजाम दिया था। ओर उसके शव को ईंट भट्टे पर झाड़ियों में फेंक दिया था।

बागपत में हुई युवक की हत्या की वारदात की आरोपित पत्नी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। प्रेम प्रसंग में बढ़ा बनने पर पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर ह्त्या की वारदात को अंजाम दिया था। ओर उसके शव को ईंट भट्टे पर झाड़ियों में फेंक दिया था।

दरअसल आपको बता दें कि मामला कोतवाली बड़ौत क्षेत्र का है जहां 22 नवंबर को छपरौली मार्ग पर ईंट भट्टे पर शव मिलने की पुलिस को सूचना मिली थी। और शव की शिनाख्त कस्बा बड़ौत में काशीराम कॉलोनीमें रहने वाले 28 वर्षीय असलम के रूप में हुई थी। मृतक के परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था, कि उसकी पत्नी के विनोद नाम के युवक से अवैध संबंध थे जिसका मृतक विरोध करता था। जिसके चलते ही उसकी पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या की है। वहीं मामले की तफतीश में जुटी पुलिस ने हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले दो युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था ओर फरार चल रही उसकी पत्नी को आज गिरफ्तार कर लिया है। वहीं आरोपित पत्नी ने पुलिस को बताया है कि उसका विनोद के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था जिसको लेकर उसका पति आयदिन उसके साथ मारपीट करता था। इसलिए उसके प्रेमी ने दो युवकों जोगेंद्र ओर अक्षय को रुपयों का सुपारी देकर ह्त्या कराई थी। फिलहाल पुलिस ने आरोपित पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है ओर उसके फरार प्रेमी विनोद की तलाश में जुटी हैं।

Related Articles

Back to top button