लखनऊ- लखनऊ के विभुतिखंड में होटल हयात रीजेंसी के रूफटॉप पर पेंटहाउस की शुरुआत की गई है.और ये पेंटहाउस काफी ज्यादा खूबसूरत तरीके से तैयार किया गया है. और होटल हयात रीजेंसी अपनी स्पेशल फैसिलिटी के लिए वैसे भी जाना जाता है.
इस पेंटहाउस की कई खास चीजें हैं जो काफी ज्यादा हाईलाइट होती है.बता दें कि इस पेंटहाउस को बहुत ही खूबसूरत तरीके से बनाया और सजाया गया है. जहां एक से एक सॉफ्ट ड्रिंक से लेके हस्तनिर्मित कॉकटेल भी उपलब्ध है. साथ ही विशेष रूप से क्यूरेटेड लाइट लगवाई गई है.
और बेहतरीन शेफ द्वारा तैयार किए गए ग्रिल्ड व्यंजन भी उपलब्ध हैं. इसके आलावा इस पेंटहाउस में लाइव सिंगिंग इवेंट भी होते हैं. यहाँ 8 सिग्नेचर कॉकटेल भी उपलब्ध हैं. जो यहाँ आने वालो लोगों को बेहतर अनुभव का आभास कराते हैं.
पेंटहाउस में विशिष्ट व्हिस्की के स्वाद को बढ़ाने के लिए शानदार तरीके से तैयार किया गया है.आकर्षक ग्रिल्स और बेहतरीन स्पिरिट का मिश्रण भी यहाँ उपलब्ध हैं. इस पेंटहाउस को लेकर मैनेजर इन्द्रनिल बनर्जी ने बताया कि पेंटहाउस एक ऐसा गंतव्य है, जो लखनऊ के लोगों को एक पूरी तरह से अलग अनुभव प्रदान करता है.शहर में मौजूद अन्य छत पर भोजन और पेय पदार्थों की तुलना में पेंटहाउस विशेष हस्तनिर्मित कॉकटेल जैसे विशेष विकल्प प्रदान करता है. और ये पेंटहाउस लखनऊ वासियों को अलग ही लेवल की रॉयल्टी का फील करवाता है.