
देश में लगातार कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट दर्ज की गई है। वही, राजधानी दिल्ली में भी कोरोना मामलों में कमी आई है। बहरहाल स्थिति में सुधार को देखते हुए दिल्ली सरकार ने कोविड-19 पाबंदियों में और ढील देकर लोगों को राहत दी है। गौरतलब है कि आज दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक हुई थी। इस मीटिंग में कोरोना की स्थिति की समीक्षा के बाद कई अहम फैसले लिए गए। हालांकि नाइट कर्फ्यू हटाने को लेकर अभी राहत नहीं मिली है लेकिन समय में बदलाव किया गया है।
डीडीएमए की बैठक में कई अहम फैसले लिए गए। देखें नई गाइडलाइंस…
- राजधानी दिल्ली में कोरोना पाबंदियों में छूट
- दिल्ली में स्कूलों को खोलने की इजाजत दी
- दिल्ली में 7 फरवरी से खोले जाएंगे स्कूल
- कक्षा 9 से 12 तक के स्कूल 7 फरवरी से खुलेंगे
- स्कूल टीचर का कोविड वैक्सीनेशन जरूरी
- दिल्ली में ऑफिस खोलने की इजाजत दी गई
- 100% कैपेसिटी के साथ ऑफिस खोले जाएंगे
- जिम को कुछ पाबंदियों के साथ इजाजत दी
- अकेले गाड़ी में बैठे व्यक्ति को मास्क लगाना जरूरी नहीं
- नाइट कर्फ़्यू रात 10 की जगह अब 11 बजे से