
ग़ाज़ियाबाद : गाजियाबाद में कोल्ड ड्रिंक पीने के विवाद को लेकर एक युवक की ताबड़तोड़ चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। घटना सरेशाम मुरादनगर थाना क्षेत्र के ईदगाह के पास की है। घटनाक्रम के मुताबिक शाम के समय गुफरान का भाई फरमान पास के ही दुकान पर कल्ड ड्रिंक पीने गया था वही उसका फैजान नाम के युवक से वविड हो गया। विवाद गाली गलौज तक पहुँच गई। मौके पर गुफरान मौजूद था तभी फैजान का भाई इरशाद घर से चाकू ले आया और उसने ताबड़तोड़ वारकर गुफरान को बुरी तरह जख्मी कर दिया। ताबड़तोड़ चाकूबाजी की इस घटना के बाद ईलाके में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी। जिसके बाद मौके पर पहुंचे पुलिस गुफरान को लेकर अस्पताल लेकर जाने लगी तभी रास्ते मे उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया हैं।
मौके पर पहुंचे एसपी देहात डॉक्टर ईरज राजा ने बताया कि कोल्ड ड्रिंक पीने के दौरान दो पक्षो के बीच विवाद हुआ था, जिसके बाद इरशाद अपने घर गया और वहां से चाकू लेकर आया उसके बाद इरशाद का भाई भी उसके साथ था उसने ताबड़तोड़ का गुफरान पर कई चाकू से गहरे वार कर दिए, जिससे वह बुरी तरीके से लहूलुहान हो गया। उसे गाजियाबाद के अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है घटना के बाद से इरशाद और उसका भाई दोनो फरार हैं । दोनों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया जा रहा है आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।