
गाजियाबाद के साहिबाबाद इलाके में रविवार सुबह छोटे भाई ने बड़े भाई की चाकुओ से गोदकर हत्या कर दी। दोनों के बीच पहले झगड़ा हुआ और फिर यह वारदात हो गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर हत्या में इस्तेमाल किये गये चाकू को बरामद कर लिया है।
घटना साहिबाबाद थाना क्षेत्र में शहीदनगर इलाके की है। मृतक का नाम सुलेमान (28 साल) है और आरोपी उसका सगा छोटा भाई अमान है। जानकारी के मुताबिक रविवार सुबह करीब साढ़े 9 बजे सुलेमान ऊपर वाले कमरे में सो रहा था। जागने के बाद वह नीचे कमरे में आया। इस दौरान छोटे भाई अमान से उसका नशा करने को लेकर विवाद हुआ। जिससे आग बबूला हुए अमान ने घर में रखे हुए सब्जी काटने वाला चाकू उसके पैर में पर वार कर दिया। अमान हमला करते वक्त अपना आप खो बैठा था, उसने एक के बाद एक सुलेमान के शरीर पर चाकू से कई वार किए। लहूलुहान सुलेमान को परिजन नजदीकि अस्पताल में ले गए। वहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
ग़ाज़ियाबाद- प्रॉपर्टी के विवाद में युवक ने की सगे भाई हत्या,छोटे भाई ने चाकुओं से गोदकर की निर्मम हत्या,हत्या के बाद आरोपी छोटा भाई मौके से फरार,साहिबाबाद थाना क्षेत्र के शहीदनगर का मामला।#Ghaziabad pic.twitter.com/5WyC4i7r00
— भारत समाचार (@bstvlive) March 27, 2022
परिवार की महिला मुमताज ने बताया कि दोनों भाइयों में प्रॉपर्टी और नशे से टोकने को लेकर झगड़ा रहता था। सुलेमान बेलदारी का काम करता था और कमाई हुई रकम को नशे में खर्च कर देता था। इसे लेकर दोनों भाइयों में अक्सर विवाद होता था। माना जा रहा हैं कि आज भी सुलेमान के नशे के कारण देर से सोकर उठने और कोई काम न करने को लेकर विवाद हुआ था, साहिबाबाद थाने के इंस्पेक्टर नागेंद्र चौबे ने बताया कि मृतक सुलेमान की नशे की आदत के चलते उसके माँ और भाई परेशान थे, गिरफ्तार हत्यारोपी अमान ने पूछताछ में बताया कि सुलेमान को नशे छोड़ने को कई बार टोकने और मना करने के बाद भी उसकी आदतों में कोइ सुधार नही हो रहा था, वो जो कमाई करता उसे नशे में उड़ा देता था जिसको लेकर दोनों भाइयो के बीच विवाद रहता थाI