नशे की हालत में ASI ने सड़क पर अंडरवियर उतार की ऐसी हरकत !

पुलिस अपने कारनामों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहती है। कभी जनता के साथ अपने रवैये को लेकर तो कभी पब्लिक में खुद की किसी एक्टिविटी को लेकर, पंजाब पुलिस के वीडियो अक्सर ही सोशल मीडिया पर आते रहते हैं। जिसमें वे कोई विचित्र हरकत करते हुए देखे जाते हैं।

प्रदेश के एक पुलिस कर्मी का ऐसा ही एक वीडियो एक बार फिर सोशल मीडिया पर विभाग की फजीहत करा रहा हैं। पंजाब के अमृतसर से सामने ये मामला सामने आया हैं। वीडियो में डी.सी. कांप्लैक्स के सामने ड्यूटी पर तैनात एक सहायक सब-इंस्पेक्टर ने जमकर शराब पी रखी हैं। नशे की हालत में पुलिसकर्मी ने अश्लील हरकतें की और अपनी हरकतों से लोगों को परेशान किया हैं।

दरअसल, पंजाब पुलिस के ASI सुरिंदर सिंह ने इतनी शराब पी रखी थी कि उसने पैंट और अंडरवियर तक उतार दिया और आपत्तिजनक हरकतें करनी शुरू कर दी। वहीं वहां उपस्थित लोगों ने ASI को ऐसा करने से रोकने का भी प्रयास किया। इस पूरी घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। सहायक पुलिस कमिश्नर ने बताया कि घटना के बाद आरोपी अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है।

Related Articles

Back to top button