चंडीगढ़: पंजाब के 25वें मुख्यमंत्री के रूप में आज भगवंत मान नें शपथ ली. आज भगवंत मान ने बड़े ही सादगी के साथ शहीद भगत सिंह के गांव खटकल कलां में पंजाब के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. मान ने यहाँ पर अकेले शपथ ली आने वाले 19 मार्च को 16 और मंत्री शपथ लेंगे. भगवंत मान के शपथ ग्रहण समारोह में दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल, उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, आम आदमी पार्टी पंजाब के प्रभारी राघव चड्ढा समेत अन्य लोग सम्मिलित हुए. बता दें, पंजाब विधान सभा चुनाव में आप पार्टी ने 117 विधान सभा सीटों में 92 सीटों पर जीत हासिल की. चुनाव से पहले ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने पंजाब के मुख्यमंत्री के चेहरे का ऐलान कर दिया था. भगवंत मान को आप पार्टी ने पंजाब के मुख्यमंत्री पद के दावेदार के तौर पेश किया था.
भगवंत मान एक ऐसी पार्टी से सरकार में है जिसको पंजाब की जनता ने अभूतपूर्व प्यार दिया है. अब भगवंत मान के ऊपर सभी के भरोसे को जीतने की चुनौती है. मान ने शपथ से पहले एक वीडियो जारी किया है जिसमे उन्होंने कहा है कि “मैं ही नहीं, पंजाब के तीन करोड़ लोग भी मेरे साथ शपथ लेंगे. हमें मिलकर भगत सिंह के सपनों को पूरा करना है और हम उनकी सोच को 16 मार्च को अमल में लाएंगे मैं अकेला मुख्यमंत्री नहीं बना हूं. आप सब मुख्यमंत्री बन गए हैं. अब आपकी अपनी सरकार होगी. मैं अपने भाइयों और दोस्तों से उस दिन बसंती रंग की पगड़ी और बहनों से बसंती रंग का दुपट्टा पहनने का आग्रह करता हूं. हम खटकर कलां को ‘बसंती’ रंग में बदल देंगे”.
आइये आपको बताते हैं उनका राजनितिक सफर कहाँ से और कब शुरू हुआ, और भगवंत मान से जुड़ी कुछ और भी जानकारी-
भगवंत मान का जन्म 17 अक्टूबर 1973 को पंजाब के संगरूर जिले के सतोज गांव में हुआ था,उनके पिता मोहिंदर सिंह सरकारी स्कूल में विज्ञान के शिक्षक थे, 2011 में उनका निधन हो गया था. भगवंत मान की मां का नाम हरपाल कौर है. भगवंत मान की शादी इंदरप्रीत कौर से हुई थी लेकिन किसी कारण से मान का तलाक 2015 में हो गया. भगवंत मान के दो बच्चे भी हैं.
भगवंत मान के राजनितिक सफर की शुरुआत मनप्रीत सिंह बादल की पंजाब पीपुल्स पार्टी से हुई थी. भगवंत मान पंजाब पीपुल्स पार्टी में 2011 में शामिल हुए थे इसी समय इस पार्टी की स्थापना भी हुई थी. साल 2012 में लहरा विधानसभा सीट से भगवंत मान चुनाव लड़े,चुनाव निशान पतंग लेकर मान मैदान में उतर गए लेकिन पतंग उड़ने के बजाए कट गयी,मान को चुनाव में करारी हार का सामना करना पड़ा.
2014 के लोक सभा चुनाव में मान ने आप पार्टी का दामन थाम लिया और पंजाब की संगरूर लोकसभा सीट से चुनाव लड़े और जीत गए. ये उनकी पहली जीत थी. भगवंत मान राजनीति से पूर्व कॉमेडी करते थे, मान ने मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के साथ द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज नाम के टीवी शो में भी भाग लिया था. मान लेकर उनका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है जिसके बारे में कहा जा रहा है कि भगवंत ने शराब पी है इस वीडियो में लड़खड़ाते हुए नज़र आये थे. हालाँकि भगवंत मान ने एक इंटरव्यू में कहा था कि अब वो शराब को हाथ नहीं लगाते.