दिल्ली नगर निगम में हाल ही में वार्ड कमेटी के चुनाव हुए। चुनावों के दरमियां आम आदमी पार्टी और भाजपा दोनों ने ही इस दिल्ली में चुनावी कढ़ी पकाने में कोई कमी नहीं छोड़ी। नगर निगम दिल्ली में 12 जोन के चुनाव हुए जिसमें बीजेपी ने आप पर बढ़त हासिल की है। कुल 12 जोन के चुनाव हुए थे जिनमें से 7 पर बीजेपी के खाते में तो वहीं 5 आप के खाते में गई हैं।
बता दें कि दिल्ली वार्ड समिति के चुनाव एमसीडी मुख्यालय में हुए, इस बार सुरक्षा भी मुद्दा था तो इसके भी पुख्ता इंतजाम किए गए थे। इसके पहले साल 2022 में एमसीडी के एकीकरण के बाद से देखा जाए तो चुनाव नहीं कराए गए थे। वजह तो कई थीं जैसे सत्तारूढ़ पार्टी आप और विपक्षी बीजेपी के बीच गतिरोध के चलते राजनीतिक गतिरोध शुरू हुआ जो कभी खत्म नहीं हो पाया।
जोन के हिसाब से किसको कितनी सीटें-
1-करोल बाग- AAP
2-नजफगढ़ – बीजेपी
3-रोहिणी- AAP
4-शाहदरा साउथ- बीजेपी
5-वेस्ट जोन- AAP
6-शाहदरा नॉर्थ- बीजेपी
7-साउथ जोन- AAP
8-सिविल लाइन- बीजेपी
9-सेंट्रल- बीजेपी
10-सिटी -AAP
11-केशवपुरम-बीजेपी
12-नरेला-बीजेपी