UP Election: सोनभद्र में सीएम ने किया विपक्ष पर प्रहार बोले, सपा सरकार में गुंडे खा जाते थे राशन

सोनभद्र : उत्तर प्रदेश के चुनाव के आखिरी चारण का आज अंतिम दिन है. कुछ घंटों बाद ही चुनाव प्रचार का शोर प्रदेश से समाप्त हो जायेगा. इस बीच आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार प्रचार अभियान में जुटे हुए हैं.


आज सीएम योगी आदित्यनाथ सोनभद्र में थे और जनसभा को सम्बोधित कर अपने पक्ष में वोट मांगने का काम किया. सीएम ने जमकर विपक्ष पर हमला बोला और कहा कि पहले फ्री राशन नहीं मिलता था पहले की सरकारों में विकास रुका था सपा सरकार में गुंडे राशन खा जाते थे.


सीएम ने कहा कि बीजेपी सरकार गरीबों के लिए काम कर रही युवाओं को स्मार्टफोन दिया जा रहा है. पहले सबको बाहर नौकरी के लिए जाना पड़ता था.

9 जिलों की 55 सीटों पर 7 मार्च को वोटिंग होनी है, जिसके लिए तमाम राजनितिक पार्टियां कमर कस के खड़ी हैं. ताबरतोड़ रैलियों का ताँता लगा हुआ है. किसकी मेहनत रंग लाएगी और कौन पस्त होगा ये 10 मार्च को पता लगेगा.

Related Articles

Back to top button