लखनऊ : यूपी विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान 20 फरवरी को होना है। तीसरे चरण का चुनाव प्रचार थमने के बाद सियासी दलों ने चौथे चरण के चुनाव प्रचार में जुट गए हैं। इसी कड़ी में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह लखनऊ पहुंचे। यहां केंद्रीय गृहमंत्री ने प्रबुद्ध जन संवाद कार्यक्रम में लोगों को सम्बोधित किया। और केंद्र एवं राज्य सरकार के काम गिनाकर लोगों से बीजेपी को वोट करने की अपील की।
प्रबुद्ध जन संवाद कार्यक्रम में केंद्रीय गृहमंत्री ने यूपी सरकार के विकास कार्यो के बारे में बताया। इसके साथ ही बीजेपी के सरकार के काम पर वोट देने की अपील की। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बीजेपी का एजेंडा विकास का है। यूपी को समृद्ध राज्य बनाना हमारा लक्ष्य है, हर क्षेत्र में यूपी को नंबर वन बनाना लक्ष्य है। यूपी देश के इतिहास में केंद्र बिंदु में रहा है।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यूपी को बीमारू राज्य की श्रेणी में भी देखा और बीजेपी सरकार में उससे बाहर निकलते भी देखा है। 2017 से पहले प्रदेश में असुरक्षा का माहौल था। महिलाएं और बहन-बेटियां असुरक्षित थीं, केंद्र में 10 साल के कांग्रेस शासन में अराजकता थी, आंतरिक सुरक्षा और महिला सुरक्षा में कमी थी।
केंद्रीय मंत्री अमित शाह के सम्बोधन के मुख्य बिन्दु रहे :
- कांग्रेस काल में PM को PM नहीं समझा जाता था-शाह
- मोदी सरकार बनने के बाद हालात सुधरे
- हर कालखंड में उत्तर प्रदेश की भूमिका रही
- 2017 के पहले यूपी में अराजकता थी
- वोट बैंक, तुष्टीकरण की राजनीति चल रही थी
- पहले शिलान्यास ही होते थे उद्घाटन का नंबर ही नहीं आता था
- पीएम मोदी ने यूपी के विकास का संकल्प लिया
- अगले 5 साल बीजेपी को जरूर दें
- हमने जो भी वादे किए उनको पूरा किया
- हमने बीते 5 साल संवेदनशील सरकार दी
- हमारे काम के आधार पर हमें समर्थन दें
- यूपी में लंबित सिंचाई परियोजनाओं को पूरा किया
- हमने घोषणा पत्र के करीब 93% वादे पूरे किए
- योगी सरकार ने कानून व्यवस्था को मजबूती दी
- पहले की सरकार विकास में सहयोग नहीं करती थी
- केंद्र की योजनाओं को लटकाया जाता था
- 5 साल राजनीतिक स्थिरता के साथ सरकार चलाई
- प्रदेश में कनेक्टिविटी को बेहतर किया
- 5 साल में 5 नए एक्सप्रेस-वे प्रदेश को दिए
- हर जनपद को एक्सप्रेस-वे से जोड़ने का लक्ष्य
- 5 साल में 10 शहरों में मेट्रो देने का काम किया
- प्रदेश ने निवेश का माहौल बेहतर किया
- इंवेस्टर्स समिट में 4.60 लाख करोड़ के MoU हुए
- 3 लाख करोड़ की इंडस्ट्री काम करना शुरू कर दी
- आज प्रदेश में समान रूप से बिजली दे रहे हैं
- आज करीब 24 घंटे बिजली मिल रही है
- गरीबों को भी बिजली का कनेक्शन दिया गया
- गरीबों को आवास और शौचालय देने का काम किया
- गंगा देश में आस्था का केंद्र है
- गंगा को साफ करने का काम किया गया
- प्रदेश की अर्थव्यवस्था 9वें से दूसरे नंबर पर लाए
- यूपी की अर्थव्यवस्था को नंबर वन बनाना लक्ष्य
- प्रति व्यक्ति आय में 2.3 गुना बढ़ोतरी की
- केंद्र सरकार की योजनाओं में यूपी नंबर वन
- गन्ना-चीनी,आलू,दूध,मटर उत्पादन में UP नंबर वन
- उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए नीतियां बनाई
- नोएडा में स्टेट डेटा सेंटर की स्थापना की
- यूपी में राजनीति का अपराधीकरण हुआ था
- यूपी में प्रशासन का राजनीतिकरण हुआ था
- हमने राजनीति से अपराधीकरण को खत्म किया
- एडमिनिस्ट्रेशन से राजनीतिकरण को खत्म किया
- हमने उत्साह,आकांक्षा,आत्मविश्वास का जगाया
- यूपी में सबकुछ था पर अच्छी व्यवस्था नहीं थी
- बीते 5 साल में हमने अच्छी व्यवस्था दी
- बीते 5 साल में कोई घपले-घोटाले नहीं हुए
- हमने भ्रष्टाचार को खत्म करने का काम किया
- बीजेपी सरकार गरीबों,पिछड़ों,वंचितों,दलितों की सरकार
- 1.67 करोड़ परिवारों को गैस कनेक्शन दिए
- 1.42 करोड़ परिवारों को बिजली कनेक्शन दिया
- किसानों को सम्मान निधि के तहत 6 हजार रुपए दिए
- रामजन्मभूमि,काशीधाम,विन्ध्यवासिनी सांस्कृतिक धरोहर