लखनऊ: उत्तर प्रदेश के रिजल्ट्स के रुझान आने शुरू हुए हैं, रुझानों में भाजपा आगे है तो वही समजवाजी पार्टी भी जरदस्त बढ़त बनाये हुए है. इन रुझानों को देखने के साथ यही प्रतीत हुआ है कि प्रदेश में जबरदस्त तरीके की लड़ाई है है. शुरुआती रुझानों में अभी तक कई सीटों के रुझान आएं हैं.
कैम्पियरगंज से सपा की काजल निषाद आगे सीतापुर के सेउता से बीजेपी के ज्ञान तिवारी आगे लखीमपुर सदर सीट से सपा के उत्कर्ष वर्मा आगे राजा भैया को पहले राउंड में 3593 वोट मिले
सपा प्रत्याशी गुलशन यादव को 2681 मत मिले राजा भैया 912 वोट से आगे चल रहे हैं एटा से सपा के जुगेंद्र सिंह यादव आगे पीलीभीत से सपा प्रत्याशी शैलेंद्र गंगवार आगे बहराइच से सपा प्रत्याशी यासर शाह आगे सरधना से बीजेपी प्रत्याशी संगीत सोम आगे बिजनौर नजीबाबाद से सपा के तस्लीम आगे मेरठ दक्षिण से भाजपा के सोमेंद्र तोमर आगे हैं.