यूपी में ‘आलू’ पर संग्राम, अखिलेश और शिवपाल ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, कहा- अबकी बार आलू बदलेगा सरकार!

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने आलू को लेकर सरकार पर बड़ा हमला बोला है. आलू किसानों की समस्याओं को मुद्दा बनाते हुए अखिलेश यादव ने एक ट्वीट किया है. उन्होंने अपने ट्वीट में किसानों की समस्याओं का जिक्र करते हुए सरकार बदलने का दावा किया है. वहीं, शिवपाल सिंह ने भी आलू किसानों की समस्याओं को मुद्दा बनाते हुए एक ट्वीट किया. उन्होंने सरकार पर तंज करते हुए लिखा. '650 रुपये प्रति क्विंटल की दर से आलू खरीदने का फरमान…नाकाफी है श्रीमान!'

लखनऊ- सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने आलू को लेकर सरकार पर बड़ा हमला बोला है. आलू किसानों की समस्याओं को मुद्दा बनाते हुए अखिलेश यादव ने एक ट्वीट किया है. उन्होंने अपने ट्वीट में किसानों की समस्याओं का जिक्र करते हुए सरकार बदलने का दावा किया है. वहीं, शिवपाल सिंह ने भी आलू किसानों की समस्याओं को मुद्दा बनाते हुए एक ट्वीट किया. उन्होंने सरकार पर तंज करते हुए लिखा. ‘650 रुपये प्रति क्विंटल की दर से आलू खरीदने का फरमान…नाकाफी है श्रीमान!’

अखिलेश यादव ने अपने ट्वीट में आलू किसानों को लेकर 5 बिंदु लिखे हैं. उन्होंने लिखा कि “भाजपा सरकार में उप्र के आलू उत्पादक किसानों की समस्याएं….
-आलू की लागत का लगातार बढ़ते जाना
-कम दाम मिलने से लागत निकालना भी मुश्किल
-भंडारण के लिए टोकन न मिलना
-कोल्ड स्टोरेज के बाहर रातें बिताना
-एमएसपी की माँग का भाजपा सरकार द्वारा लगातार ठुकराना
इन बिंदुओं का जिक्र करते हुए सपा प्रमुख ने दावा किया “अबकी बार, आलू बदलेगा सरकार”

वहीं, सपा महासचिव शिवपाल ने सरकार पर निशाना साधते हुए ट्वीट में लिखा कि ‘सरकार का 650 रुपये प्रति क्विंटल की दर से आलू खरीदने का फरमान…नाकाफी है श्रीमान ! 2500 रुपए प्रति क्विंटल की दर से बीज खरीदने वाले किसान के लिए यह समर्थन मूल्य मजाक है. सरकार को न्यूनतम 1500 रुपये प्रति पैकेट की दर से आलू की खरीद करनी चाहिए. कम से कम लागत तो दे दो सरकार…!’

Related Articles

Back to top button