लखनऊ : उत्तर प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में दमदारी से उतरने की तैयारी में लगी आम आदमी पार्टी अब यूपी में अपनी अपनी सक्रियता से मैदान में उतरने वाली है आम आदमी प्रदेश की सभी 403 सीट पर प्रत्याशी उतारने की घोषणा कर चुकी है आम आदमी पार्टी 28 नवंबर को लखनऊ में एक बड़ी रैली भी करेगी। इस रैली को दिल्ली के सीएम केजरीवाल सम्बोधित करेंग। इसके साथ ही आम आदमी पार्टी यूपी में अपने चुनावी अभियान की शुरुआत करेगी।
लखनऊ में पत्रकारों से बात करते हुए आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद और यूपी प्रभारी संजय सिंह ने कहा की यूपी की बीजेपी सरकार में कानून व्यवस्था एकदम ध्वस्त है, यूपी कस्टोडियल डेथ मामले में नंबर एक है। इसके साथ ही आप सांसद ने कासगंज में पुलिस हिरासत में हुई अल्ताफ की मौत मामले में भी सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा की सरकार अल्ताफ के परिवार को एक करोड़ का मुआवजा दे इसके साथ ही परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी भी सरकार दे।
संजय सिंह ने कहा की 28 नवम्बर को होने वाली रैली को ‘रोजगार गारंटी रैली’ का नाम दिया गया है जिसको दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल सम्बोधित करेंग। इसके साथ ही संजय सिंह ने आम आदमी पार्टी के मुद्दे भी गिनाए जिनपर वह यूपी में विधानसभा चुनाव लड़ेंगे उन्होंने कहा की यूपी में बेरोजगारी, महंगाई और कानून व्यवस्था प्रमुख मुद्दे रहेंगे।