Union Budget 2023 : नौकरी पेशा वालों को बड़ी राहत, आयकर छूट 5 लाख से बढ़ाकर 7 लाख किया गया

वित्त मंत्री की इस घोषणा के साथ ही मिडल क्लास को बहुत बड़ी राहत मिली. केंद्रीय बजट 2023 में इनकम टैक्स छूट की सीमा 5 लाख से बढ़ाकर 7 लाख कर दी गई है. सालाना 7 लाख रुपए तक की कमाई करने वालों को अब कोई आयकर नहीं देना होगा.

बुधवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण के दौरान बड़ी घोषणा की. इस दौरान उन्होंने मध्यम वर्गीय लोगों के लिए बड़ी राहत दी. पिछले साल के बजट में निर्मला सीतारमण ने मौजूदा टैक्स सिस्टम में कोई बदलाव नहीं किया था. वहीं इस बार बड़ी घोषणा करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि सालाना 7 लाख रुपये तक की कमाई करने वालों को नई व्यवस्था के तहत कोई कर नहीं देना होगा. इस सीमा को बढ़ाकर 7 लाख रूपए प्रति वर्ष कर दिया गया है.

वित्त मंत्री की इस घोषणा के साथ ही मिडल क्लास को बहुत बड़ी राहत मिली. केंद्रीय बजट 2023 में इनकम टैक्स छूट की सीमा 5 लाख से बढ़ाकर 7 लाख कर दी गई है. सालाना 7 लाख रुपए तक की कमाई करने वालों को अब कोई आयकर नहीं देना होगा. नौकरी पेशे से जुड़े वो लोगो जिनकी सालाना आय 7 लाख रुपये तक की होगी, उन्हें अब सरकार को आयकर नहीं देना पड़ेगा.

आयकर को लेकर घोषणा के बाद वित्त मंत्री ने कहा कि बैंकों के कामकाज के लिए नया अधिनियम बनेगा. साथ ही रिटर्न फाइल करने के लिए नया फॉर्म आएगा. बहरहाल, वित्त मंत्री की इस घोषणा को मध्यम वर्ग के लिए बेहद राहत भरा कदम माना जा रहा है. एक तरफ कोरोना काल के बाद से जहां लोगों की आय कम हुई थी ऐसे में बजट 2023 का ये प्रावधान मिडिल क्लास के लिए एक सुखद खबर है.

Related Articles

Back to top button
Live TV