Ind vs Afg: कोहली की बल्लेबाजी, भुवनेश्वर की तूफानी गेंदबाजी के आगे अफगानिस्तान हुआ पस्त !

यूएई में खेले जा रहे एशिया कप 2022 में भारत और अफगानिस्तान ने अपना अंतिम मुकाबला खेला हैं। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच यह मैच खेला गया...

यूएई में खेले जा रहे एशिया कप 2022 में भारत और अफगानिस्तान ने अपना अंतिम मुकाबला खेला हैं। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच यह मैच खेला गया। भारत ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों से शानदार प्रदर्शन किया हैं। अफगानिस्तान को 101 रनों से हराया हैं।

टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 2 विकेट खोकर 212 रन बनाए थे. जिसमें भारत की तरफ से कप्तानी कर रहे केएल राहुल ने 41 गेंदों में 62 रनों की पारी खेली थी। वही दूसरी और विराट कोहली ने रनों के बरसात करते हुए 61 गेंदों में 12 चौके और 6 छक्के लगते हुए 122 रन बनाये।

जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की टीम ने निर्धारित ओवरों में 8 विकेट होकर मात्र 111 रन ही बना पाई। उनकी तरफ से इब्राहिम जॉर्डन ने सबसे अच्छा प्रदर्शन करते हुए 59 गेंदों में 64 रन बनाये। अन्य किसी कोई खिलाडी 20 रन तक भी नहीं पहुँच सका। और भारत ने 101 रनों से यह मुकाबला जीत लिया।

भारत की तरफ से विराट कोहली ने बल्ले से कमाल किया तो वहीं भुवनेश्वर ने गेंद से धमाल मचा दिया। भारतीय गेंदबाज ने 4 ओवर में 4 रन देकर 5 विकेट लिए वहीं एक ओवर मेडन भी निकाला। भुवनेश्वर कुमार के इस प्रदर्शन ने टीम इंडिया को जीत का डबल तोहफा दिया हैं।

बतादें की पकिस्तान और श्रीलंका से मैच हारने के कारण भारत एशिया कप से बाहर हो चुका हैं। यदि भारत श्रीलंका के खिलाफ मुकाबला जीत जाता तो टीम के फाइनल में पहुँचने के आसार थे। क्योंकि भारत ने अफगानिस्तान के खिलाफ इस मैच में अपना रन रेट भी सुधार लिया था।

Related Articles

Back to top button