IND vs PAK World Cup: विश्व कप में कुछ ऐसा रहा है अब तक का सफर, केवल एक बार भारत से जीता पाकिस्तान

टी-20 विश्व कप 2022 की शुरुआत हो चुकी है। 12 टीमें 2022 का खिताब जीतने के लिए दावेदारी पेश कर रहीं हैं। आज भारत और पाकिस्तान के बीज मुकाबला खेला जाना है।

टी-20 विश्व कप 2022 की शुरुआत हो चुकी है। 12 टीमें 2022 का खिताब जीतने के लिए दावेदारी पेश कर रहीं हैं। आज भारत और पाकिस्तान के बीज मुकाबला खेला जाना है। भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले को लेकर दर्शकों में काफी उत्साह रहता है। अभी हाल में ही हुए एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच हुए थे। टी20 एशिया कप 2022 में भारत और पाकिस्तान दो बार आमने सामने आए हैं, जिसमें एक मैच में भारत को जीत मिली है तो दूसरे में पाकिस्तान को जीत मिली है।

अब तक विश्व कप में केवल एक बार जीता है पाकिस्तान
भारत और पाकिस्तान के बीज द्वीपक्षीय सिरीज बंद होने से बहुत ही कम ऐसे मौके होते हैं जब भारत और पाकिस्तान आमने सामने आते हैं। इस वर्ष ऐसा तीसरी बार है जब भारत और पाकिस्तान टी20 मुकाबले में तीसरी बार आमने-सामने होंगे। 2021 टी20 विश्व कप से पहले पाकिस्तान किसी भी विश्व कप में भारत से कोई मैच नही जीत पाया था। भारत और पाकिस्तान की टीमें टी 20 विश्व कप मे अब तक कुल 6 बार आमने सामने आ चुकी हैं जिसमें भारत नें पांच मुकाबले अपने नाम किए हैं तो वहीं पाकिस्तान ने पिछले वर्ष टी 20 विश्व कप 2021 में एक मुकाबले में जीत दर्ज की थी।

अभी तक भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप में कुल 13 मुकाबले (6 टी20 विश्व कप और 7 वन्डे विश्व कप) हुए हैं। जिनमें से 12 मुकाबलो में भारत को जीत मिली हैं तो वहीं 2021 के एक मुकाबलें में भारत को हार मिली है। 2007 में टी20 विश्व कप का खिताब जीतने वाली भारतीय टीम 2022 विश्व कप के पहले मुकाबले में पाकिस्तान को हराकर एक बार फिर से खिताब को अपने नाम करने के लिए उतरेगी।

मौसम विभाग ने की भविष्यवाणी
मेलबर्न में मौसम को लेकर अभी तक कोई बुरी खबर नहीं हैं। पिछले दो दिन से मेलर्बन में बादल छाए हुए हैं लेकिन बारिश नहीं हुई है। मौसम विभाग के अनुसार जैसे-जैसे दिन चढ़ता जाएगा मौसम और साफ होता जाएगा। मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है कि आज मेलबर्न में धूप खिली रहेगी।

Related Articles

Back to top button