IND vs SA: बारिश से बाधित मुकाबला हुआ शुरू, भारत ने टॉस जीत कर लिया गेंदबाजी का फैसला !

बारिश की बाधा के कारण 50 ओवर के मैच में 10 ओवरों की कमी के बाद मुकाबले को शुरू किया गया हैं। भारत ने टॉस जीतते हुए पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया हैं...

बारिश की बाधा के कारण 50 ओवर के मैच में 10 ओवरों की कमी के बाद मुकाबले को शुरू किया गया हैं। भारत ने टॉस जीतते हुए पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया हैं। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से जानेमन मलान और विकेटकीपर क्विंटन डिकॉक पहले गेंदबाजी करने आये।

शिखर धवन की कप्तानी में भारत की युवा टीम दक्षिण अफ्रीका को 12 साल बाद अपनी सरजमी पर पटकनी देने को तैयार है। बारिश को देखते हुए टॉस देर से हुआ हैं और मुकाबला देर से शुरू किया गया हैं।

भारत और दक्षिण अफ़्रीका के बीच होने वाले मैच को लेकर तमाम क्रिकेट प्रेमी आज इकाना स्टेडियम के बाहर सुबह से आये हुए हैं उनके अंदर का उत्साह देखते हुए बन रहा है, पर कहीं न कहीं बारिश मैच के आनन्द में बाधा बनती दिख रही है। सुबह से रुक-रुक कर बारिश हो रही है लेकिन दर्शकों को उम्मीद थी कि बारिश रुकेगी और मुकाबला होगा, जो कि सच साबित हुई मुलकाबला शुरू हो चुका हैं।

इंडिया- शिखर धवन (कप्तान), श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल, संजू सैमसन, ईशान किशन, राहुल त्रिपाठी, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई और मोहम्मद सिराज।

साउथ अफ्रीका- क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), तेम्बा बावुमा (कप्तान), जानेमन मलान, हेनरिक क्लासेन, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, एंडिले फेहलुकवायो, केशव महाराज, मार्को जेनसेन, लुंगी एनगिडी और कैगिसो रबाडा।

Related Articles

Back to top button