वाराणसी में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी अजय राय ने किया नामांकन, निर्दल प्रयाशियो को दिखा अजब -गजब रंग !

वाराणसी। देश लोकसभा 2024 के आखरी 7 वें चरण में होने वाले मतदान के लिए नामांकन प्रक्रिया जारी है। नामांकन प्रक्रिया के चौथे दिन उत्तर प्रदेश के सबसे हॉट सीट वाराणसी लोकसभा से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी एवम प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने नामांकन किया। बड़ी संख्या में अपने समर्थकों के साथ अक्षय तृतीया के मौके पर शहर के बेनिया बाग से नामांकन जुलूस निकाल अजय राय साईकिल चलाकर नामांकन के लिए पहुंचे। जबकि बेहद ही समान्य तरीके से वाराणसी लोकसभा सीट पर बीएसपी के प्रत्याशी अतहर जमाल लारी ने अपने प्रस्तावकों के साथ नामांकन किया। वही पार्टियों के अलावा वाराणसी जिला मुख्यालय पर निर्दल प्रत्याशी पहुंचे। अजब -गजब रंग में रंगे अपने संदेश को लेकर निर्दल प्रयाशी भी चुनावी मैदान में नजर आए।

25 हजार सिक्के और घोड़े पर सवार होकर नामांकन करने पहुंचे निर्दल प्रत्याशी

वाराणसी लोकसभा सीट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनावी मैदान में ताल ठोकने के लिए निर्दल प्रत्याशी भी चुनावी मैदान में उतर गए है। शुक्रवार को वाराणसी के जिला मुख्यालय पर चल रहे नामांकन प्रक्रिया में शामिल होकर नामांकन पत्र खरीदने मध्यप्रदेश के दतिया से आए वैद्य राम गुप्ता अपने साथ 25 हजार सिक्के लेकर पहुंचे। नामांकन पत्र खरीदने के लिए वैद्य राम गुप्ता 1 रुपए के 25 हजार सिक्कों को झोले में भरकर लाए थे। उन्होंने सिक्के लेकर नामांकन करने के पीछे का कारण बताया कि वह एक -एक रुपए करके लोकतंत्र के इस महापर्व में शामिल होने का सपना देखा था, देश में काफी भ्रष्टाचार है इस लिए अपने जमा पूंजी को लेकर वाराणसी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने पहुंचे है। वही चंदौली से घोड़े पर सवार हाथों में तिरंगा झंडा लिए प्रत्याशी विनोद सोनकर पहुंचे। देश में पेट्रोल और डीजल के बढ़े दामों के ऊपर सभी का ध्यान आकर्षित करने के लिए घोड़े पर सवार होकर चंदौली से वाराणसी तक का सफर तय कर नामांकन के लिए पहुंचा। इन अजब – गजब रंग के बीच कई निर्दल प्रत्याशी नामांकन फार्म न मिलने और नामांकन में हो रही देरी को लेकर जिला निर्वाचन और पुलिस पर आरोप भी लगाते नजर आए। वाराणसी में “मैं, जिंदा हूं” नाम से मशहूर संतोष कुमार नामांकन पत्र न मिलने से जिला मुख्यालय पर धरने पर बैठ गए। संतोष मूरत के अनुसार कागजों में मृत घोषित होने के बाद लगातार वह खुद को जिंदा साबित करने के लिए वाराणसी लोकसभा सीट पर नामांकन करना चाहते है। नामांकन पत्र के लिए तीन दिन से लगातार प्रयास कर रहे है, लेकिन चालान होने के बाद भी उन्हें नामांकन पत्र नही दिए जाने का आरोप लागया और जिला मुख्यालय पर धरने पर बैठ गए।

कांग्रेस और बीएसपी के प्रत्याशी ने पीएम मोदी को हराने का किया दावा

वाराणसी शुक्रवार को नामांकन करने पहुंचे इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी अजय राय और बीएसपी के प्रत्याशी अतहर जमाल लारी ने अपनी जीत का दावा करते हुए पीएम मोदी को इस बार हराने की बात कही। इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी अजय राय ने अपनें नामांकन को लेकर कहा कि गठबंधन से समाजवादी पार्टी सहित आम आदमी पार्टी और अन्य दलों के कार्यकर्ताओं के साथ वह साईकिल चलाकर नामांकन स्थल पहुंचे। साईकिल से नामांकन करने के पीछे उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की साईकिल चुनाव चिन्ह है और देश में महंगाई से देश जूझ रहा है, ऐसे में पूरा देश साईकिल पर चलने के लिए मजबूर हो गया है। बता दें कि अजय राय नामांकन से पहले शहीद जवानों के परिवार से आशीर्वाद लिया और उसके बाद नामांकन जुलूस में शामिल होकर शहर के विभिन्न चौराहों पर लगे विभूतियों के प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर जिला अधिकारी के कार्यलय पहुंच नामांकन किया।

Related Articles

Back to top button