
अश्विन और जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी की मदद से भारत ने सोमवार को यहां चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे पिंक बॉल टेस्ट के तीसरे दिन श्रीलंका की दूसरी पारी को 208 रन पर ऑलआउट कर टेस्ट मैच जीत लिया। इस टेस्ट मैच में अश्विन और बुमराह ने क्रमशः 4 और 3 विकेट चटकाए।
टींम इंडिया ने टेस्ट मैच जीतने के साथ-साथ सीरीज भी अपने नाम कर ली। इस टेस्ट मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन टीम इंडिया पहली पारी में सिर्फ 252 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। वहीं श्रीलंकाई टींम के बल्लेबाज भी पहली पारी में ज्यादा कुछ कर नहीं पाए और श्रीलंका टीम 109 रन ऑलआउट हो गई।

जिसके चलते टीम इंडिया को पहली पारी के आधार पर 143 रन की बढ़त मिल गई और दूसरी पारी को भारत ने नौ विकेट पर 303 रन बनाकर घोषित कर दिया। ऐसे में श्रीलंकाई टीम को इस टेस्ट मैच को जीतने के लिए भारत ने 447 रन का लक्ष्य दिया लेकिन श्रीलंका टीम 208 रन ही बना सकी और टीम इंडिया ने इस टेस्ट मैच को 238 रन से जीत लिया।