श्रीलंकाई मीडिया के दुष्प्रचार को भारत ने नकारा, कहा-हम श्रीलंका की जनता के साथ!

श्रीलंका स्थित भारतीय दूतावास ने इन खबरों को आधारहीन बताया. दूतावास ने बयान जारी कर कहा है वो श्रीलंकाई जनता के साथ है. भारतीय दूतावास ने अपने आधिकारिक बयान में कहा कि वो इन परिस्थितियों में हमेशा श्रीलंका की जनता के साथ खड़े रहेंगे.

श्रीलंका में गहराते आर्थिक संकट के बीच अराजकता का माहौल है. खराब आर्थिक हालात के बीच शासन सत्ता को उखाड़ फेंकने को तैयार बैठी जनता का रोष देखते हुए श्रीलंकाई राष्ट्रपति जान बचाकर देश से भाग खड़े हुए. श्रीलंका में बदतर होते हालातों का असर भारत पर भी पड़ना शुरू हो गया है.

राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के देश छोड़कर फरार होने के बाद से श्रीलंका की स्थानीय मीडिया ने भारत पर अनर्गल आरोपों की बौछार कर दी. श्रीलंका की मीडिया ने आरोप लगाया कि भारत ने राजपक्षे को देश से भगाने मदद की. बुधवार को भारतीय दूतावास ने श्रीलंकाई मीडिया द्वारा लगातार प्रचारित किये जा रहे इन खबरों का खंडन किया.

श्रीलंका स्थित भारतीय दूतावास ने इन खबरों को आधारहीन बताया. दूतावास ने बयान जारी कर कहा है वो श्रीलंकाई जनता के साथ है. भारतीय दूतावास ने अपने आधिकारिक बयान में कहा कि वो इन परिस्थितियों में हमेशा श्रीलंका की जनता के साथ खड़े रहेंगे.

दूतावास ने श्रीलंकाई मीडिया के दुष्प्रचार को भी शिरे से खारिज किया. दूतावास ने बयान के जरिए उन खबरों का खंडन किया जिसमें राजपक्षे के भागने के लिए भारत को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है.

Related Articles

Back to top button