भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले 3 मैचों की टी-20 सीरीज में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान केन विलियमसन हिस्सा नही लेंगे। उनकी जगह टिम साउदी को कप्तान बनाया गया है। टी-20 सीरीज 17 नवंबर से से शुरू होगी। न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, विलियमसन टेस्ट सीरीज की तैयारी करेंगे और टी-20 मैचों में भाग नहीं लेंगे। बता दें कि भारत दौरे पर कीवी टीम को तीन टी-20 के बाद दो टेस्ट मैच भी खेलने हैं। टेस्ट मैचों की सीरीज 25 नवंबर से शुरू हो रही है जो कानपुर में खेली जाएगी।
आपको बता दें कि भारत दौरे पर न्यूजीलैंड पहला टी-20 17 नवंबर को जयपुर में, दूसरा टी-20 19 नवंबर को रांची और 21 नवंबर को तीसरा टी-20 कोलकाता में खेलेगा। इसके बाद 25 नवंबर से कानपुर में पहला टेस्ट शुरू होगा। वहीं दूसरा टेस्ट मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में तीन दिसंबर से शुरू होगा।
न्यूजीलैंड टीम का हिस्सा होंगे ये खिलाड़ी :
टोड एस्ले, ट्रेंट बोल्ट, मार्क चैंपमैन, लाकी फर्ग्युसन, मार्टिन गप्टिल, काइल जैमीसन, एडम मिल्ने, डैरिल मिचेल, जिम्मी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सैंटनर, टिम साइफर्ट (विकेटकीपर), ईश सोढ़ी और टिम साउथी (कप्तान)।