Youtube लीडरशिप में बड़ा बदलाव, कौन हैं भारतीय मूल के नील मोहन ? जो बने यूट्यूब के नए CEO

यूट्यूब लीडरशिप में बड़ा बदलाव हुआ है। यूट्यूब की कमान भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक नील मोहन (Neal Mohan) को सौंपी गई है। भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक नील मोहन यूट्यूब के नए सीईओ बने हैं। भारतीय मूल के नील मोहन जल्द ही सुसान वोज्स्की (Susan Wojcicki) की जगह लेंगे।

टेक डेस्क। यूट्यूब लीडरशिप में बड़ा बदलाव हुआ है। यूट्यूब की कमान भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक नील मोहन (Neal Mohan) को सौंपी गई है। भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक नील मोहन यूट्यूब के नए सीईओ बने हैं। भारतीय मूल के नील मोहन जल्द ही सुसान वोज्स्की (Susan Wojcicki) की जगह लेंगे। इसके साथ ही भारतीय मूल के नील मोहन उस क्लब में शामिल हो जाएंगे जो दुनिया के सबसे बड़े टेक दिग्गजों के शीर्ष पद पर काबिज हैं।

भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक नील मोहन अभी यूट्यूब के चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर हैं। वो लंबे वक्त से सुसान वोजिकी के सहयोगी रहे हैं। नील मोहन अब माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला, एडोब के सीईओ शांतनु नारायण और अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई सहित यूएस-आधारित वैश्विक दिग्गजों के शीर्ष पर भारतीय मूल के सीईओ की बढ़ती सूची में शामिल होंगे।

कौन हैं भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक नील मोहन?

नील मोहन (Neal Mohan) ने स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रिक इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट किया है। वो लंबे वक्त से सुसान वोजिकी (Susan Wojcicki) के सहयोगी रहे, 2007 में DoubleClick अधिग्रहण के साथ Google में शामिल हुए थे। मोहन को 2015 में YouTube में चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर नियुक्त किया गया था। उन्होंने YouTube में चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर के रूप में अपनी भूमिका निभाते हुए शॉर्ट्स, म्यूजिक और सब्सक्रिप्शन पर फोकस किया। नील मोहन माइक्रोसॉफ्ट के साथ भी काम कर चुके हैं।

Related Articles

Back to top button