Indian Railway : रामायण ट्रेन के यात्रियों को मिलेगा तौफा, मुफ्त में घूमेंगे एक और धार्मिक स्थल…

भारतीय रेलवे ने रामायण सर्किट ट्रेन मे यात्रा करने वाले यात्रियों को एक तौफा दिया है। भारतीय रेलवे ने इन यात्रियों को एक और धार्मिक स्थल मुफ्त में घुमाने का फैसला लिया है। यह यात्रा पूर्ण रूप से मुफ्त रहेगी, इसके लिए कोई भी अतिरिक्‍त चार्ज देने की जरूरत नहीं पड़ेगी। यह स्‍थान पूर्व में तय रूट में शामिल नहीं था। बुधवार रेलवे बोर्ड आयोजित बैठक में इस संबंध में फैसला लिया गया है।

भारतीय रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्‍म कॉरपोरेशन द्वारा 7 नवंबर को रामायण यात्रा स्‍पेशल ट्रेन दिल्‍ली से चलाई गई है। ये ट्रेन 17 दिनों तक देशभर में भगवान राम के जीवन से जुड़े स्‍थानों के दर्शन कराएगी। रामायण यात्रा स्‍पेशल ट्रेन 23 नवंबर को वापस दिल्‍ली आएगी।

यात्रियों को दक्षिण का एक और धार्मिक स्थल घुमाया जाएगा। बुधवार को रेलवे बोर्ड द्वारा यह निर्णय लिया गया। आईआरसीटीसी के अधिकारियों के अनुसार तेलंगाना स्थित भद्राचलम को यात्रा में शामिल किया गया है। खम्‍मम जिले में पड़ने वाला यह मंदिर भगवान राम के जीवन से जुड़ा हुआ है। यहां गोदावरी नदी के किनारे सीता रामचन्‍द्र और अंजनि स्‍वामी मंदिर है। रामायण यात्रा में सफर कर रहे लोगों को इन दोनों मंदिरों के दर्शन कराया जाएगा।

Related Articles

Back to top button