एशिया कप में भारत का आखिरी मुकाबला आज, अफ़ग़ानिस्तान से होगी भिड़ंत

पाकिस्तान से अफ़ग़ानिस्तान के हारने के बाद भारत की अब फाइनल में पंहुचने की उम्मीदें पूरी तरह से खत्म हो गई हैं। आज इस एशिया कप में अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ अपना आख़िरी मैच खेलने के लिए भारत दुबई में मैदान पर उतरेगा।

Desk: पाकिस्तान से अफ़ग़ानिस्तान के हारने के बाद भारत की अब फाइनल में पंहुचने की उम्मीदें पूरी तरह से खत्म हो गई हैं। आज इस एशिया कप में अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ अपना आख़िरी मैच खेलने के लिए भारत दुबई में मैदान पर उतरेगा। कई भारतीय खिलाड़ियों का एशिया कप में ख़राब प्रदर्शन रहा है। जिसके चलते भारत को एशिया कप से बाहर होना पड़ गया।

भारत अपने पिछले दोनों मैच हारकर आज मुकाबला खेलने उतरेगा। जहां एक ओर भारत के टॉप बल्लेबाज़ों का प्रदर्शन ख़राब रहा है, तो वहीं तेज गेंदबाजों भी कुछ ख़ास प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ आज खेले जाने वाले मैच में भी भारत के लिए जीतना इतना आसान नहीं होगा।

भारत-अफ़ग़ानिस्तान के बीच आज शाम 7:30 बजे से मुकाबला शुरू होगा। दोनों टीमों के कप्तान शाम सात बजे टॉस के लिए मैदान पर उतरेंगे। स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर इसका लाइव प्रसारण होगा।

Related Articles

Back to top button
Live TV