पकिस्तान में महंगाई दिनोदिन नए-नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है. बढ़ती महंगाई ने लोगों की कमर तोड़ दी है. पकिस्तान में भीषण महंगाई का असर त्योहारों पर भी देखने को मिल रहा है. पाकिस्तान में जल्द ही बकरीद मनाई जाएगी. ऐसे में खाने-पीने के महंगे सामान लोगों की जेब पर मिसाइल अटैक कर रहे हैं.
कुर्बानी के लिए इस्तेमाल किये जाने वाला बकरा पाकिस्तान में 1 लाख रूपये का मिल रहा है. पाकिस्तान के अलग-अलग हिस्सों में महंगाई और दैनिक इस्तेमाल के उपयोग में लाए जाने वाले सामानों की बढ़ी हुई कीमतों से लोगों के पसीने छूट रहे हैं. पाकिस्तान के सबसे व्यस्ततम शहरों में से एक कराची में एशिया का सबसे बड़ा पशु मेला लगता है.
कराची के इस पशु मेले में कुर्बानी के लिए बकरों का मूल्य 1 लाख रूपये चल रहा है. सोहराब गोथ मवेश मंडी के नाम से चर्चित यह पशु मेला बकरों की खरीद फरोख्त के लिए मशहूर है.10 जुलाई को पकिस्तान में बकरीद मनाई जाएगी, ऐसे में लोग महंगे बकरे खरीदने के लिए मजबूर हैं. लोगों यह मान भी रहे हैं कि देश में महंगाई आसमान छू रही है लेकिन सरकार को कोसने के अलावा और कर भी क्या सकते हैं.
गधे बेचकर देश की अर्थव्यवस्था सुधारने के खयाली पुलाव पका रहा पाकिस्तान अपनी ही जनता के मुलभुत जरूरतों को पूरा कर पाने में फिसड्डी साबित हो रहा है. अगर मुल्क के हालात ऐसे ही बने रहें तो जल्द ही पाकिस्तान में गृह युद्ध जैसे हालात बन सकते हैं, क्योंकि चरम पर पहुंची हुई महंगाई के चलते लोगों में जो रोष है वह साफतौर पर त्योहारों के मौकों पर देखने को मिल रहा है.