इंस्पेक्टर ने महिला सिपाही को बोला आई लव यू, एसपी ने किया सस्पेंड

खेकड़ा कोतवाली में तैनात रहे इंस्पेक्टर ने महिला सिपाही के साथ बदसलुकी करते हुए आई लव यु बोल दिया, जिसके चलते महिला पुलिसकर्मियों एसपी से शिकायत की, शिकायत की जाँच कराने के बाद एसपी बागपत नीरज कुमार जादौन में इंस्पेक्टर देवेंद्र कुमार त्यागी को निलंबित कर दिया।

उत्तर प्रदेश के जनपद बागपत में खेकड़ा कोतवाली में तैनात रहे इंस्पेक्टर ने महिला सिपाही के साथ बदसलुकी करते हुए आई लव यु बोल दिया, जिसके चलते महिला पुलिसकर्मियों एसपी से शिकायत की, शिकायत की जाँच कराने के बाद एसपी बागपत नीरज कुमार जादौन में इंस्पेक्टर देवेंद्र कुमार त्यागी को निलंबित कर दिया।

खेकड़ा कोतवाली पर तैनात रहे इंस्पेक्टर देवेंद्र कुमार त्यागी के खिलाफ कोतवाली में तैनात महिला पुलिसकर्मियों ने शिकायत की थी, कि इंस्पेक्टर उनके साथ बदसलुकी और अभद्र भाषा का इस्तेमाल करता है। एक महिला सिपाही ने एसपी से शिकायत करते हुए बताया था कि इंस्पेक्टर ने तीन दिन पहले उसने देर शाम अपने कार्यालय में बुलाया और वहां उसके साथ अमर्यादित बातचीत करते हुए, आई लव यु कह दिया, तो महिला सिपाही ने विरोध जताया। आरोप है कि इंस्पेक्टर ने विरोध करने के बाद भी महिला सिपाही को आई लव यू बोल दिया। इसको लेकर महिला सिपाही ने हंगामा कर दिया था। वहीं महिला पुलिसकर्मियों की शिकायत के बाद एसपी बागपत नीरज कुमार जादौन ने पुरे मामले की जाँच सीओ खेकड़ा विजय चौधरी से कराई तो सत्यता पाए जाने पर देवेंद्र कुमार त्यागी को निलंबित कर दिया है और विभागीय कार्रवाई के लिए शिकायत समिति की अध्यक्ष सीओ लाइन प्रीता को नियमनुसार सख्त कार्रवाई के लिए आदेश दिए हैं।

खेकड़ा कोतवाली से फरार हुए दुष्कर्म के आरोपी के मामले की खबर को भारत समाचार पर खबर को प्रमुखता से दिखाए जाने पर बागपत एसपी नीरज कुमार जादौन ने इंस्पेक्टर देवेंद्र कुमार त्यागी को 10 दिसंबर को लाइन हाजिर कर दिया था। और अब उसके खिलाफ महिला सिपाहियों ने शिकायत की जिसके बाद निलंबित किया गया है।

Related Articles

Back to top button
Live TV