दुनिया में सबसे प्यारा रिश्ता होता है दोस्ती। माता – पिता के बाद अगर कोई सबसे गहरा रिश्ता हम किसी से बना पाते है तो वो है दोस्त, जिससे हम अपनी सारी बातें शेयर करते है, 30 जुलाई को कई देशो में अंतर्राष्ट्रीय मित्रता दिवस मनाया जाता है. आज हम आपको बताते है कि आखिर इस दिन की शुरुआत हुई कैसे ?
अंतर्राष्ट्रीय फ्रेंडशिप डे की शुरुआत साल 1958 में अंतरराष्ट्रीय नागरिक संगठन- वर्ल्ड फ्रेंडशिप क्रूसेड द्वारा शुरू किया गया था.साल 1958 में पहली बार पैराग्वे देश में मनाया गया था. पर इस दिन की शुरुआत साल 1930 में जॉयस हॉल ने की थी. जो हॉलमार्क कार्ड्स के संस्थापक थे. उन्होंने इस दिन की शुरुआत दोस्ती को स्पेशल तरीके से मानाने के लिए की थी. इसके बाद साल 1998 में ‘ विनी द पूह ‘ को संयुक्त राष्ट्र दवरा इसका अम्बेस्डर बनाया गया था. वर्ष 2011 में इसे आधिकारिक तौर पर अंतर्राष्ट्रीय फ्रेंडशिप डे के लिए तय किया गया.
आज हर कोई अपनी ज़िन्दगी में व्यस्त है ऐसे में लोग अपने दोस्तों को बस फ्रेंडशिप डे के दिन ही याद करते है पर हर किसी की ज़िन्दगी में कोई न कोई ऐसा दोस्त जरूर होता है जो उसके दिल के बहुत करीब होता है, तो उसे इस खास दिन कुछ स्पेशल मेसेज जरूर दे.