
इंडियन प्रीमियर लीग शुरू होने से पहले चेन्नई सुपर किंग्स टीम ने एक बड़ा फैसला लेते हुए महेंद्र सिंह धोनी की जगह ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को अपना कप्तान नियुक्त किया है। इस बात की जानकारी चेन्नई सुपर किंग्स टीम ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल पर दी है। बता दे कि महेंद्र सिंह धोनी ने टीम की कप्तानी छोड़ दी जिसके बाद रविंद्र जडेजा को टीम का कप्तान बनाया गया है।
आपको बता दे कि कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) 26 मार्च को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 के शुरुआती मैच में आमने-सामने होंगे। आईपीएल 2022 26 मार्च से शुरू होगा और टूर्नामेंट का फाइनल 29 मई को खेला जाएगा। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स के ऑलराउंडर मोईन अली आईपीएल के शुरुआती मैच में नहीं खेल पाएंगे क्योंकि उन्हें भारत आने के लिए अपना वीजा हासिल करना अभी बाकी है।