
आज हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस के सामने सनराइजर्स हैदराबाद की चुनौती है. दोनों टीमें नरेन्द्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में आमने-सामने हैं. गुजरात टाइटंस का IPL 2023 का अब तक का प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है. गुजरात टीम ने अब तक कुल 12 मुकाबले खेलते हुए कुल 8 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि 4 मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा.इस मैच में गुजरात टाइटंस एक खास जर्सी पहनकर मैदान पर उतरेगी.इसकी जानकारी गुजरात टाइटंस ने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट कर दी है.

बता दें कि गुजरात टाइटंस लोगों में कैंसर के खिलाफ जागरूकता फैलाने के लिए ये खास जर्सी पहनेगी. टॉस के वक्त गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने कहा कि यह कैंसर मरीज को सपोर्ट करने के लिए हमारी खास मुहिम है.दरअसल, कैंसर मरीज को सपोर्ट करने के लिए हम इस नई जर्सी को पहनकर मैदान पर उतरे हैं. यह हमारे लिए बेहद खास है… वहीं, सोशल मीडिया पर गुजरात टाइटंस टीम की नई जर्सी लगातार सुर्खियां बटोर रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.