मुख्तार अंसारी की सजा पर बोले जेल मंत्री धर्मवीर, पेशेवर अपराधी के लिये जेल में कोई छूट नहीं

माफिया मुख्तार अंसारी पर कानून का शिकंजा लगातार पड़ रहा है. आज माफिया के गैंग के सदस्य की संपत्ति कुर्क की गई. गाजीपुर पुलिस आज राजधानी लखनऊ पहुंची

डिजिटल डेस्क: माफिया मुख्तार अंसारी पर कानून का शिकंजा लगातार पड़ रहा है. आज माफिया के गैंग के सदस्य की संपत्ति कुर्क की गई. गाजीपुर पुलिस आज राजधानी लखनऊ पहुंची और एजाजुलहक अंसारी की 8 करोड़ की संपत्ति कुर्क की. लखनऊ के डालीबाग स्थित संपत्ति को कुर्क किया गया. 231.04 वर्ग मीटर भूखंड को कुर्क किया गया.

मुख्तार अंसारी की सजा पर जेल मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने अपना बात रखी और कई बातों को रखा. मंत्री प्रजापति ने कहा कि नें कहा कि यूपी में बड़े बड़े माफिया जेल में हैं. पेशेवर अपराधी के लिये जेल में कोई छूट नहीं. जो नियम है उसी के तहत जेल में रहना होगा. पेशेवर अपराधी अगर सुधरना चाहे तो सोचा जाएगा. जेल में युवाओं की बढ़ती संख्या पर जेल मंत्री ने जताई चिंता. मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने जेल में बंद कैदियों से संवाद किया. अधिकतर गरीब परिवार के कैदी जेल में बन्द हैं. आपको बता दें कि सुल्तानपुर के जिला जेल में मंत्री पहुंचे थे जहां पर उन्होंने इन बातों को रखा.

आपको बता दें कि माफिया मुख्तार अंसारी को एमपी एमएलए कोर्ट ने 10 साल की सजा सुनाई है साथ ही 5 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया है. माफिया इन दिनों बांदा जेल में बंद है और वही से वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए कोर्ट में पेश हुआ था. पूरा मामला 1996 से जुड़ा हुआ है.

Related Articles

Back to top button