कर्नाटक में जैनमुनि हत्याकांड को लेकर आक्रोशित जैन समाज, कवियत्री अनामिका अंबर भी विरोध-प्रदर्शन में शामिल

कर्नाटक में जैनमुनि आचार्य श्री कामकुमार नंदी जी के अपहरण और हत्या को लेकर देश भर में जैन समाज आक्रोशित है। सरकार और सुरक्षा को लेकर खड़े हुए सवालों के बीच आज मेरठ में जैन समाज के सैकड़ों लोग जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और सरकारों के खिलाफ प्रदर्शन किया। प्रख्यात कवियत्री अनामिका जैन अंबर के साथ बीजेपी नेता ऋतुराज जैन और कवि सौरभ सुमन भी इस प्रदर्शन में पहुंचे और जिलाधिकारी को मांगपत्र सौंपा।

कवियत्री अनामिका जैन अंबर ने कहा कि आज संतो की सुरक्षा सरकार के लिए एक बड़ा मुद्दा है। कर्नाटक सरकार की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े हुए है। जैनाचार्य को अगवा किया गया और उन्हें बंधक बनाकर प्रताड़ित किया गया। उसके बाद नृसंशता से उनके टुकड़े कर हत्या कर दी गई। पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मगर अब प्रश्न जैन संतों की सुरक्षा को लेकर है। अनामिका जैन अंबर ने कर्नाटक सरकार और प्रधानमंत्री से मांग की कि पिछले दिनों में कई संतों की हत्या की वारदातों के पीछे कोई साजिश हो सकती है। सरकार को चाहिए कि इस मामले की उच्चस्तरीय जांच कराई जाए।

बीजेपी नेता ऋतुराज जैन ने कहा कि जैन धर्म अहिंसा का पर्याय है। किसी भी संत की भला क्या रंजिश हो सकती है। ऐसे में अहिंसक संतों को निशाना बनाकर प्रताड़ित किया जाना और फिर उनकी हत्या करना, दुर्भाग्यपूर्ण है। समाज में इन घटनाओं को लेकर असुरक्षा की भावना घर कर गई है। सरकार जैन समाज को संतो की सुरक्षा का पक्का आश्वासन दे। साथ भी वायदा करे कि ऐसे घटनाओं की भविष्य में पुनरावृत्ति नही होगी।

प्रसिद्ध ‘राष्ट्रकवि’ सौरभ सुमन जैन ने कर्नाटक सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि ऐसी वारदातें सरकार की सुरक्षा व्यवस्था ही नही, उनकी नीयत पर भी सवाल खड़े करती है। पूरा जैन समाज आक्रोशित है और ऐसा कुकृत्य करने वालो के लिए कड़ी सजा की मांग करता है। हम ऐसी मानसिकता रखने वालों को बताना चाहते है कि जैन समाज अहिंसा का पुजारी जरूर है लेकिन नपुंसक नही। सरकार अगर मुनियों की सुरक्षा नही दे पाई तो पूरा जैन समाज सरकार के खिलाफ शांतिपूर्ण आंदोलन करने को बाध्य होगा।

प्रदर्शन में जैन समाज के सभी जैन मिलन शाखाओं के अलावा मेरठ महानगर से जुड़े पदाधिकारी और समाज के सैकड़ों लोग मौजूद रहे। सभी ने मेरठ जिलाधिकारी दीपक कुमार मीणा को कर्नाटक के मुख्यमंत्री और भारत के प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन प्रेषित किया।

Related Articles

Back to top button