Jal Jeevan Mission: दिसम्बर के अंत तक हो जाएगी शुरूआत, दिन-रात काम कर पूरा करें कार्य

बुंदेलखंड में कई दशकों से पानी की समस्या चली आ रही है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश में जल जीवन मिशन के तहत हर घर जल पहुंचाने के लिए हर घर नल- हर घर जल अभियान के तहत करोड़ों रुपये की लागत से परियोजना बनाई है

डेस्क: बुंदेलखंड में कई दशकों से पानी की समस्या चली आ रही है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश में जल जीवन मिशन के तहत हर घर जल पहुंचाने के लिए हर घर नल- हर घर जल अभियान के तहत करोड़ों रुपये की लागत से परियोजना बनाई है जिसका कार्य तेजी के साथ चल रहा है। भगवान राम की तपोस्थली चित्रकूट में दिसम्बर माह के अंत तक इस परियोजना को चालू करने की योजना बनाई है। हर-घर नल से जल पहुंचाने की तैयारी जोरो पर की जा रही है, जिसके चलते उत्तर प्रदेश सरकार के प्रमुख सचिव नमामि गंगे और ग्रामीण जलापूर्ति विभाग के अनुराग श्रीवास्तव और जल निगम के एमडी बलकार सिंह तैयारियों का जायजा लेने आज चित्रकूट पहुंचे हैं।

आपको बता दें कि प्रमुख सचिव नमामि गंगे और ग्रामीण जलापूर्ति विभाग अनुराग श्रीवास्तव और जल निगम के एमडी बलकार सिंह ने जल जीवन मिशन की परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण करने के लिए रैपुरा के गुंता बांध पहुँचे जँहा परियोजना की प्रगति पर नाखुशी जाहिर करते हुए उन्होंने जमकर फटकार लगाई। उन्होंने कार्यदाई संस्था, प्रशासनिक अधिकारियों और इंजीनियरों को एक साथ बैठाकर योजना से जुड़े एक-एक विषय के पूर्ण होने की तारीख पूछी। उन्होंने कार्यदाई संस्था को एक हफ्ते में सभी स्तरों पर आवश्यक सुधार नहीं करने की स्थिति में बर्खास्त करने की चेतावनी भी दी। प्रमुख सचिव नमामि गंगे और ग्रामीण जलापूर्ति विभाग अनुराग श्रीवास्तव ने चित्रकूट की रैपुरा ग्राम समूह पेयजल परियोजना के इंटेक वेल की प्रगति देखी। इसके बाद वो रैपुरा डब्ल्यूटीपी पहुंचे जहां उन्होंने हर कम्पोनेंट का निरीक्षण किया। इस दौरान साथ चल रहे अधिकारियों और इंजीनियरों से सवाल भी पूछे। निरीक्षण के पश्चात प्रमुख सचिव ने कार्यदायी संस्था के अफसरों को तलब किया।

कार्य की समीक्षा करते हुए जल निगम के एमडी डॉ. बलकार सिंह ने कम्पनी को निर्देश जारी किये कि मैन पावर को दो गुना करें और दिन के साथ रात्रि की पाली में भी निर्माण कार्य पूरा कराएं। प्रमुख सचिव ने विभाग के इंजीनियरों और प्रशासनिक अधिकारियों को योजना की प्रगति की प्रतिदिन की समीक्षा कर उसकी रिपोर्ट मुख्यालय भेजने के निर्देश दिये।

चित्रकूट के सिलौटा और चांदी बांगर वाटर ट्रीटमेंट प्लांट पर पहुंचे प्रमुख सचिव नमामि गंगे और ग्रामीण जलापूर्ति विभाग अनुराग श्रीवास्तव ने डब्ल्यूटीपी देखा। निरीक्षण के बाद उन्होंने कार्य पर संतुष्टि जाहिर की। उन्होंने कहा कि काम ठीक है, कार्य को इसी रफ्तार से आगे बढ़ाना है। ताकि दिसम्बर तक गांवों को जलापूर्ति शुरू कर सकें। इस परियोजना से चित्रकूट की 6,76,525 से अधिक जनता को लाभ मिलेगा जो जल जीवन मिशन की परियोजनाओं से 135305 परिवारों को नल कनेक्शन दिये जा रहे हैं। जो लोगों के घरों के बाहर नल लगा दिए गए हैं और लोगों को अब पानी का इंतजार है। वहींं ग्रामीणों का कहना है कि इस योजना से उनको अब पानी की समस्या से निजात मिल जाएगी। लेकिन जिस तरीके से घर के बाहर नल लगा दिए गए हैं उससे सड़कों पर पानी भरेगा उसके लिए नाली नहीं बनाई गई है जिससे आने वाले समय में उन्हें कई समस्याओं का सामना करना पड़ेगा।

Related Articles

Back to top button