Jalaun : हैवान बना नशेड़ी पति; शराब पीने से मना करने पर पत्नी से दरिंदगी कर प्राइवेट पार्ट किया जख्मी…

बीते रविवार को जब महिला अकेली घर मे थी तभी पति शराब पी कर आया तो पत्नी ने ज्यादा शराब पीने से पति को मना...

उत्तर प्रदेश के एक राज्य से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। जहां, एक पत्नी को अपने पति से शराब पीने के लिए मन करना उसके पतिदेव को इतना नागवार गुजरा की उसने इंसानियत की सारी हदें पार कर दी। उसने अपने पत्नी को मारा और उसके प्राइवेट पार्ट को जख्मी कर फरार हो गया। आस-पड़ोस के लोगों ने पीड़िता को इलाज के लिए अस्पताल में एडमिट करवाया। मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस आरोपी के तलाश में जुट गई है।

हैवानियत का ये मामला यूपी के जालौन का है। जहां कदौरा थाना क्षेत्र के ग्राम जेसुखपुर की रहने वाली एक महिला अपने ही पति की बर्बरता का शिकार हुई है। बर्बरता सिर्फ इसलिए क्यूंकि पत्नी ने पति को शराब पीने से मना किया। मिली जानकारी के अनुसार पति ने नशे की हालत में अपनी पत्नी के साथ मारपीट की। जब उसका मन इससे भी नहीं भरा तो उसने उसके प्राइवेट पार्ट को बेरहमी से लहूलुहान कर दिया।

8 साल पहले हुई थी शादी

मिली जानकारी के अनुसार जेसुखपुर के निवासी रामकेश ने करीब 8 साल पहले पीड़िता से शादी की थी। वहां वो अपने दो बच्चे के साथ रहता था। बीते रविवार को जब महिला अकेली घर मे थी तभी पति शराब पी कर आया तो पत्नी ने ज़्यदा शराब पीने से पति को मना कर दिया पत्नी के मना करने पर पति को नगवार गुजरा और उसने न सिर्फ मारपीट कि बल्कि पत्नी के प्राइवेट पार्ट को बेहरमी से लहूलुहान कर दिया।

आरोपी के तलाश में पुलिस

महिला को जख्मी हालत में जब सीएचसी ले जाया गया तो वहां से उसे हायर सेंटर झांसी के लिए रेफर कर दिया गया।फिलहाल, पुलिस मामला संज्ञान में आने के बाद आरोपी पति पर केस दर्ज कर उसकी तलाश जुट चुकी है। 

Related Articles

Back to top button