
उत्तर प्रदेश : यूपी में कल यानी 8 दिसंबर का दिन आरएलडी और सपा गठबंधन के लिए अच्छा रहा प्रदेश में एक लोकसभा और दो विधानसभा उपचुनाव के नतीजे घोषित किए गए जिसमे मैनपुरी संसदीय सीट पर सपा प्रत्याशी डिंपल यादव ने रिकॉर्ड मतों से विजय हासिल की. जबकि खतौली विधानसभा सीट को सपा के सहयोगी आरएलडी ने बीजेपी छीन कर बड़ा उलटफेर कर दिया। वही रामपुर सदर की सीट को बीजेपी जीतने में सफल रही और उसने यह सीट सपा से छीन कर अपनी झोली में डाल ली.
दिल्ली
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) December 9, 2022
➡RLD प्रमुख जयंत चौधरी का बयान
➡16% आरएलडी का वोट प्रतिशत बढ़ा-जयंत
➡वोट प्रतिशत बढ़ना हमारे लिए शुभ संकेत है
➡सभी जातियों का वोट हमें मिला है-जयंत चौधरी
➡बीजेपी ने इसे प्रतिष्ठा का सवाल बनाया- जयंत#Delhi @jayantrld @RLDparty pic.twitter.com/12A3Z1XJSC
खतौली में हुई आरएलडी की इस जीत पर आरएलडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने भारत समाचार से बातचीत करते हुए कहा कि हमारा वोट प्रतिशत 16% बढ़ा है। उन्होंने कहा कि वोट प्रतिशत बढ़ना हमारे लिए शुभ संकेत है.सभी जातियों का वोट हमें मिला है.
दिल्ली
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) December 9, 2022
➡नवनिर्वाचित विधायक मदन भैया का बयान
➡बीजेपी पहले से ही हारी हुई थी – मदन भैया
➡किसान खतौली में परेशान थे – मदन भैया
➡युवा अपने आप को बेरोजगार महसूस कर रहे
➡इसी समय का युवा इंतजार कर रहे थे
➡हम भाईचारे का माहौल बनाकर रखेंगे – मदन भैया.#Delhi @RLDparty pic.twitter.com/vMsALMRTY6
बातचीत के दौरान उन्होंने बीजेपी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि बीजेपी ने इसे अपनी प्रतिष्ठा का सवाल बना लिया था. बीजेपी छोटे चुनाव भी सीएम और पीएम के चेहरे पर लड़ती है।अब वोटर जागरूक हो गया है वह चहेरे पर नहीं बल्कि काम पर वोट करता है।आने वाले समय में गठबंधन को मजबूत करने के लिए मेहनत करनी होगी.