लार्ड्स में शनिवार को झूलन खेलेंगी अपना आखिरी मैच, 20 साल के शानदार करियर का होगा अंत

भारतीय महिला क्रिकेटर झूलन गोस्वामी शनिवार को अपना आखिरी अन्तर्राष्ट्रीय मैच खेलेंगी। इंग्लैंड के साथ खेली जा रही एक दिवसीय श्रृंखला झूलन की आखिरी श्रंखला होगी।

भारतीय महिला क्रिकेटर झूलन गोस्वामी शनिवार को अपना आखिरी अन्तर्राष्ट्रीय मैच खेलेंगी। इंग्लैंड के साथ खेली जा रही एक दिवसीय श्रृंखला झूलन की आखिरी श्रंखला होगी। इस सिरीज़ को 3-0 से जीत कर भारतीय टीम तेज़ गेंदबाज़ को विदाई देना चाहती है। भारतीय महिला क्रिकेट इस समय इंग्लैंड के दौरे पर गयी हुयी है।

भारतीय तेज़ गेंदबाज झूलन गोस्वामी का 20 साल का करियर अब अन्तिम पड़ाव पर है। बंगाल के लिये घरेलू क्रिकेट खेलने के बाद इन्होने 2002 में इंग्लैंड के ही खिलाफ वन डे मैच से अपने अंतर्राष्ट्रीय कैरियर की शुरुआत की थी। इसके बाद झूलन ने भारत के लिये 203 वनडे, 68 टी-20 और 12 टेस्ट खेले। भारत के लिए खेलते हुये चकड़ा एक्सप्रेस के नाम से मशहूर गेंदबाज ने कुल 353 विकेट चटकाये हैं। झूलन को 2007 मे ICC महिला क्रिकेटर, 2010 में अर्जुन अवार्ड और 2012 में पद्म श्री सम्मान से नवाज़ा जा चुका है। झूलन अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज हैं।

भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर झूलन के आखिरी मैच के बारे में कहती हैं कि “यह बहुत महत्वपूर्ण है कि हम वह मैच जीतें। उनका यह आखिरी मैच होगा। यह हम सभी के लिए काफी भावुक कर देने वाला पल होगा और हम निश्चित रूप से उस मैच को जीतना चाहेंगे।”

सीरीज़ के बारे में बात करते हुये कप्तान आगे कहती हैं “जब आप पहला मैच जीतते हैं, तो दूसरा मैच हमेशा महत्वपूर्ण होता है और हम हमेशा उस मैच को जीतने वाले पक्ष के रूप में खत्म करने की कोशिश करते हैं और आज भी हम इसे केवल इसलिए देख रहे थे क्योंकि हम अपने आप पर कोई अतिरिक्त दबाव नहीं लेना चाहते हैं।” जल्द ही झूलन गोस्वामी पर बनी बायोपिक चकड़ा एक्सप्रेस नेटफलिक्स पर रिलीज़ होगी। जिसमें अनुष्का शर्मा के झूलन किरदार में नज़र आयेंगी।

Related Articles

Back to top button