संयुक्त किसान मोर्चा ने कृषि कानूनों को निरस्त करने के फैसले का स्वागत किया

कृषि कानूनों को वापस लेने के ऐलान के बाद बुलंदशहर में भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया। वहीं गाजीपुर बॉर्डर पर किसान एक-दूसरे को बधाई देकर मिठाई खिला रहे। इसके साथ ही किसान गाजीपुर बॉर्डर पर जलेबी बांट रहे है।

कृषि कानूनों को वापस लेने के ऐलान के बाद बुलंदशहर में भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया। वहीं गाजीपुर बॉर्डर पर किसान एक-दूसरे को बधाई देकर मिठाई खिला रहे। इसके साथ ही किसान गाजीपुर बॉर्डर पर जलेबी बांट रहे है।

 वहीं संयुक्त किसान मोर्चा ने प्रधानमंत्री के ऐलान का स्वागत किया है। उनका कहना है कि, किसान संसद में इसे रद्द किए जाने का इंतजार करेंगे। इसके साथ ही किसान मोर्चा ने कहा, कि, किसान आंदोलन की एक मांग कृषि उत्पादों के लिए लाभकारी मूल्य की वैधानिक गारंटी देना भी है। जो अभी भी लंबित है।

ऐसे में संयुक्त किसान मोर्चा सभी घटनाक्रमों पर ध्यान देगा। जल्द ही अपनी बैठक करेगा तथा आगे के निर्णयों की घोषणा करेगा।’ आपको बता दें कि तीनों कृषि कानून को बीते साल पास किया गया था। जिसके बाद किसानों में इन कानूनों को लेकर नाराजगी देखी गई थी। जिसके बाद किसान इस कानून की वापसी को लेकर पिछले एक साल से विरोध कर रहें थे।

Related Articles

Back to top button