राहुल गांधी को लेकर आमने-सामने आए नड्डा व सीएम बघेल, कह दी बड़ी बात !

राहुल गांधी ने हाल में अपने विदेश दौरे पर पीएम मोदी के केंद्र सरकार पर कई तल्ख टिप्पड़ियां की थी. राहुल गांधी के इस बयान पर भाजपा के राष्ट्रीय अक्ष्यक्ष जेपी नड्डा ने निशाना साधा, तो भूपेश बघेल ने पलटवार किया.

लखनऊ डेस्क; 2024 लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी व प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस के नेताओं के बीच बयानबाजी जारी है. राहुल गांधी ने हाल में अपने विदेश दौरे पर पीएम मोदी के केंद्र सरकार पर कई तल्ख टिप्पड़ियां की थी. राहुल गांधी के इस बयान पर भाजपा के राष्ट्रीय अक्ष्यक्ष जेपी नड्डा ने निशाना साधा.

उन्होंने कहा कि जब-जब भारत के नेतृत्व का लोहा लोग मानते हैं…तब-तब राहुल गांधी को समस्या हो जाती है. राहुल गांधी कहते हैं कि आप मोहब्बत की दुकान चला रहे हैं, आप नफरत का मेगा शॉपिंग मॉल खोलकर बैठे हैं.

जेपी नड्डा के इस बयान पर छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल ने पलटवार किया है. सीएन बघेल ने कहा कि जेपी नड्डाजी को भाजपा गंभीरता से नहीं लेती. उनके बयान को हम भी गंभीरता से नहीं लेते. जब से वो अध्यक्ष बने हैं, उन्होंने अपनी पार्टी को अपने प्रदेश में हरा दिया है.

CM बघेल ने कहा कि राहुल गांधी ने तो नफरत की बाजार में मोहब्बत की दुकान खोली है. जब तक दो समाज, दो धर्म के लोग नहीं लड़ेंगे तब तक भाजपा का स्वार्थ सिद्ध नहीं होता.

Related Articles

Back to top button
Live TV