जेपीसी कमेटी के अध्यक्ष जगदंबिका पाल आज लखनऊ पहुंचे। उन्होंने लखनऊ में वक्फ़ संशोधन बिल पर धर्म गुरुओं से चर्चा की। बता दें कि मंत्री जगदंबिका पाल वक्फ़ संशोधन बिल पर सहमति बनाने का प्रयास भी किया। वहीं दूसरी ओर मुस्लिम धर्म गुरुओं ने वक्फ़ संशोधन बिल पर राय देते हुए जगदंबिका पाल को ज्ञापन सौंपा। खालिद रशीद सैफ अब्बास से मिले जगदंबिका पाल मुस्लिम स्कॉलर समाजसेवी से मिले जगदंबिका पाल मुस्लिम धर्म गुरुओं को जगदंबिका पाल ने दिलाया भरोसा वक्फ़ संशोधन बिल में नहीं होगा कोई भेदभाव। इतना ही नहीं धर्मगुरुओं की आपत्ति कमेटी के सामने भी रखने को तैयार हैं जगदंबिका पाल। आज इस मुलाकात के बाद बताया ये भी जा रहा है कि मुलाकातों का सिलसिला आगे भी जारी रहेगा और जगदंबिका पाल 30 अगस्त को मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड जमीयत धर्मगुरुओं के साथ बड़ी बैठक करेंगे। बता दें कि जगदंबिका पाल वक्फ संशोधन बिल पर बनी जॉइंट पार्लियामेंट कमेटी के अध्यक्ष हैं।
जगदंबिका पाल से मुलाकात पर क्या बोले ख़ालिद रशीद
जगदंबिका पाल से मुलाकात के बाद फिरंगी महली ख़ालिद रशीद ने कहा कि हमने अपनी बातें JPC अध्यक्ष के सामने रखी हैं जगदंबिका पाल को मेमोरेंडम भी दिया गया है, उन्होंने हम लोगों को भरोसा दिलाया है कि बातचीत से मसले को हल किया जाएगा।