Bollywod Desk : हमेशा विवादों से घिरी रहने वाली एक्ट्रेस कंगना रनोट एक बार फिर से मुश्किलों में फँसती नज़र आ रहीं है. अपने किये हुए एक ट्वीट को लेकर कंगना फिर से विवादों में हैं. एक बुजुर्ग महिला पर आपत्तिजनक कमेंट को लेकर कंगना पर मानहानि का केस दर्ज़ हुआ था जिसको लेकर सुनवाई करते हुए बठिंडा कोर्ट ने उन्हें 19 अप्रैल को कोर्ट में उपस्थित होने को कहा है. कंगना के खिलाफ केस लड़ रहे वकील का कहना है कि अगर तय दिन पर कंगना कोर्ट में पेश नहीं होती हैं तो उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट भी जारी किया जाएगा.
बताते चलें कि यह मामला पिछले १३ महीने से चल रहा है. इस मामले की शुरुआत 4 जनवरी 2021 से हुई थी.
बठिंडा की एक किसान महिला की तस्वीर साझा करते हुए कंगना ने लिखा था कि ये महिला 100 रुपये में आंदोलन में शामिल होती हैं. इसके बाद महिला ने एक्ट्रेस के खिलाफ केस दर्ज किया था. सीएए के खिलाफ आंदोलन करने वाली दादी की तस्वीर समझकर कंगना ने उस किसान महिला की तस्वीर साझा की थी.
कंगना के इस ट्वीट को देखकर बवाल हुआ और पता चला कि उन्होंने गलत महिला की फोटो शेयर कर दी है,उस समय कंगना काफी ट्रोल भी हुई. जिसके बाद उन्होंने उस ट्वीट को डिलीट कर दिया था. अब आगे कंगना का क्या रिएक्शन आता है ये देखने वाली बात होगी.