
कानपुर देहात. सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज कानपुर देहात के माती में विधानसभा चुनाव को लेकर जनसभा की। अखिलेश यादव को सुनने के लिए मैदान में भारी जनसैलाब उमड़ पड़ा। वही जनसभा के दौरान भीड़ ने अखिलेश को सुनने के लिए बेरिकेटिंग तक तोड़ डाली। जनसभा मे उमड़ते जनसैलाब के चलते पुलिस प्रशासन भी फेल नजर आया। वही कानपुर देहात की धरती पर अखिलेश यादव के पहुचते ही सपा कार्यकर्ताओ ने जोरदार स्वागत किया। वही जनसभा के दौरान अखिलेश यादव ने सपा प्रत्याशियों को जिताने की अपील की और बीजेपी पर निशाना साधते हुये सपा की नीतियो को जनता के बताया।
कानपुर देहात की विधानसभा रनिया अकबरपुर के माती मुख्यालय के पास जनसभा को संबोधित करते हुये कहा कि पहले और दूसरे चरण के चुनाव मे बीजेपी हार शुरू हो गई है। जो कहते थे कि गर्मी निकाल देंगे अब उनके समर्थक ठंडे पड़ गए है। पहले और दूसरे चरण के चुनाव सपा का समर्थन देखकर बीजेपी के लोग सन्न पड़ गए है। तीसरे चरण के चुनाव मे कानपुर देहात मे कोई खाता नहीं खुलेगा और बीजेपी शून्य हो जाएगी। बीजेपी के छोटे नेता छोटा झूठ बोलते है और बड़े नेता बड़ा झूठ बोलते है और जो सबसे बड़ा नेता है वो सबसे बड़ा झूठ बोलता है।
बीजेपी ने किसानो से झूठ बोला कि बीजेपी कि सरकार मे किसानो की आय दोगुनी हो जाएगी लेकिन किसी आय दोगुनी नहीं हुई। बीजेपी सरकार मे किसानो को खाद नहीं मिली, डीजल, पेट्रोल महंगा हुआ और जन बिजली का बिल आता होगा तो जनता को करेंट लगता है। आवारा पशुओ को पकड़ने की बीजेपी की प्राथमिकता थी वो भी न पकड़ सके इन आवारा पशुओ से किसान की फसल बर्बाद हो रही है। ये बीजेपी लोग जनता को लेपटाप कम्प्यूटर भी नहीं बाँट पाये। जिसने किसानो को कुचला था और जान ली थी उनकी आज जमानत मिल गई। उनको कोर्ट से जमानत जरूर मिली होगी लेकिन जनता उनको कभी मांफ नहीं करेगी। जिसने किसानो की हत्या की हो उनकी जमानत जनता जब्त जरूर करेगी।
वही अखिलेश यादव ने पोटली दिखाते हुये कहा कि हम अन्न की पोटली लेकर चल रहे है। हमने तो अन्न संकल्प लिया है और जनता से बीजेपी को हारने की अपील करते हुये कहा जनता को भी अन्न संकल्प लेकर 700 किसानो की हत्यारी सरकार को हराने का संकल्प दिलाया। इस चुनाव मे पूरे परदेश का किसान बीजेपी को हराने का मन बना चुका है। ये जनता के मान सम्मान का चुनाव है। जनता बीजेपी के लोगो को कभी मांफ नहीं करेगी।
सपा ने तय किया है कि 300 यूनिट बिजली फ्री होगी, किसानो की सिचाई मांफ होगी और सिचाई के लिए बिजली मुफ्त होगी। वही बीईएड, टीईटी एव अन्य अभ्यार्थियो का इतने दिनो से संघर्ष चल रहा इनको भी घोषणा पत्र मे शामिल किया है। सभी अभ्यर्थियो को न्याय और नौकरी दी जाएगी। इन अभ्यर्थियो को भी बीजेपी ने अपमानित करने का काम किया है इन पर अत्याचार किया है। सपा सभी के साथ है और सभी की मदद करेगी। सपा की सरकार बनेगी तो नौजवानो को नौकरी दी जाएगी। बीजेपी अगर गर्मी निकालने की बात करेगी तो सपा नौकरी निकाल कर नौजवानो को नौकरी देगी। 11 लाख पद खाली है बीजेपी ने कोई नौकरी नहीं दी सपा की सरकार आएगी तो 11 लाख नौकरी दी जाएगी।
ये चुनाव सपा का ही नहीं बल्कि जनता के भाग्य का भी चुनाव है। अखिलेश यादव ने जनता से विधानसभा चुनाव मे जीत दिलाने की अपील की और कहा कि सपा की सरकार मे जनगणना और आबादी के हिसाब से सभी को स्थान और सम्मान दिया जाएगा। जनता को सपा के सभी प्रत्याशियों को जिताने की अपील करते हुये अखिलेश यादव ने अपना सम्बोधन समाप्त किया। और कानपुर देहात से रवाना हो गये।