
प्रदेश की योगी सरकार कानून व्यवस्था को लेकर बड़े दावे क्यों ना करती हो लेकिन प्रदेश का पुलिस महकमा कुछ ऐसे पुलिसकर्मियों से भरा हुआ है जो सरकारी दावों को आए दिन पोल बखिया उधेड़ते नजर आते हैं. मामला यूपी के कानपुर जनपद के बिधनू थाना क्षेत्र का है. यहां के लालपुर चौराहे के पास पुलिसकर्मियों की शर्मनाक हरकत सामने आई है.
कानपुर के बिधनू थानांतर्गत लालपुर चौराहा निवासी एक महिला ने डायल 112 पुलिस व्हीकल PRV संख्या 0393 पर तैनात दरोगा और सिपाही पर घर में घुसकर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. मंगलवार शाम शराब के नशे में धुत दो पुलिसकर्मी पीड़िता के घर में घुस गए. जानकारी के मुताबिक, महिला ने दोनों पुलिसकर्मियों पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है.
घर के भीतर पुलिसकर्मियों के उत्पात के दौरान आस-पास के लोग मौके पर इक्कट्ठा हुए और उन्होंने एक पुलिसकर्मी को धर दबोचा. हालांकि एक मौके से फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि दोनों पुलिसकर्मी शराब के नशे में धुत थे. वहीं महिला ने उनपर छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए न्याय के लिए गुहार की है.