
उत्तर प्रदेश : कानपुर से बैंक में चोरी का सनसनीखेज मामला सामने आया है जहाँ पर गुरुवार की रात में फिल्मी अंदाज में सुरंग बनाकर बैंक के अंदर रखे लाखों की कीमत के सोने को पार कर दिया। चोरों में लगभग 5 मीटर लम्बी सुरंग बना डाली और पुलिस को कणो कान खबर तक नहीं लगी.आपको बता दे कि पूरा मामला कानपुर के सचेंडी स्थित स्टेट बैंक शाखा का है।
कानपुर
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) December 23, 2022
➡SBI में चोरों ने दिया चोरी की घटना को अंजाम
➡बैंक की शाखा ने चोरों ने 5 मीटर की सुरंग बनाई
➡बैंक से चोरों ने पार किया लाखों रुपए का सोना
➡चोरों ने दीवार फांद कर घटना को दिया अंजाम
➡स्ट्रांग रूम में रखा लाखों का सोना किया पार।#Kanpur pic.twitter.com/tJmvesNlFw
चोरी की घटना घट जाने के बाद कानपुर पुलिस एक्टिव हो गई है और चोरों की धरपकड़ भी शुरू कर दी है.कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। सुबह जब बैंककर्मी शाखा पहुंचे तो सबके पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई. शाखा में रखा सोना चोरों ने पार कर दिया, इसका पता जब पुलिस प्रशासन को लगा तो हड़कंप मच गया.
घटना की जानकारी होने पर पुलिस कमिश्नर, डीसीपी और ACP समेत कई अधिकारी पहुंचे, साथ ही उनके साथ फॉरेंसिक टीम पहुंची और जाँच पड़ताल में जुट गई है। पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड ने बतया कि चोरों ने अंदर जाकर स्ट्रांग रूम का दरवाजा तोडा और उसमें रखें सोने को लेकर चले गए, यह सोना लोगों का था जिन्होंने गिरवी रखकर लोन लिया था. खास बात यह रही की चोरों ने कैश रूम में सेंधमारी की कोशिश नहीं की. फॉरेंसिक टीम ने सबूत जुटाने शुरू कर दिए है.