
कानपुर. मुम्बई से शादी समारोह से वापस अपने घर लाल बंगला फ्लाइट से आए अहिरवा एयरपोर्ट से एक युवक लापता हुआ है। तीन दिन बीत जाने के वावजूद अभी तक कुछ पता नहीं चला है। परिजनों ने अपहरण का आरोप लगाया है। और पुलिस पर लापरवाही बरतने की बात कही है।

परिजनों के मुताबिक चकेरी पुलिस कहती हैं कि आप लोग घर जाईए, आराम से खाइए पीजिये पुलिस अपना काम कर रही है। बेटे के लापता होने से परिजन परेशान है और घर का माहौल बेहद गमगीन है।
पीड़ित मां ने बताया कि जिसका बेटा तीन दिनों से लापता हो तो कौन माता पिता घर पर चैन से रह सकता है। पीड़ित मां तीन दिनों से बराबर थाना चकेरी के चक्कर लगा रही है। ये थाना चकेरी के लाल बंगला क्षेत्र का मामला है।